New year will have to be celebrated in lock-up, if caught Hubbub late night

हवालात में मनाना पड़ेगा नया साल, अगर पकड़े गए देर रात हुड़दंग करते

हवालात में मनाना पड़ेगा नया साल! New year will have to be celebrated in lock-up, if caught Hubbub late night

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : January 1, 2022/12:10 am IST

भोपाल: New year will have to be celebrated राजधानी भोपाल के होटल-रेस्टोरेंट, क्लब और पब में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन रात साढ़े 10 बजे तक ही होगा। रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगा। इसलिए रात साढ़े 10 बजे तक हर हाल में सेलिब्रेशन खत्म करना होगा। नए साल के जश्न में खलल न पड़ जाए। इसलिए सड़कों पर पुलिस मुस्तैद रहेगी। इस दौरान हुडदंग करते हुए पकड़े गए तो हवालात में नया साल मनाना पड़ जाएगा।

Read More: आखिर कंफ्यूज क्यों है इमरती देवी? पता ही नहीं करना क्या है… प्रह्लाद पटेल ने कसा तंज

New year will have to be celebrated हालांकि, लोग घरों में जरूर देर रात तक सेलिब्रेशन कर सकेंगे। वहां कोई पाबंदी नहीं रहेगी। होटल-रेस्टोरेंट, क्लब या पब में होने वाले सेलिब्रेशन के दौरान मास्क पहनना जरूरी रहेगा। पार्टियों में शरीक होने वाले लोग रात 11 बजे से पहले घरों में पहुंच जाएं और परिवार के साथ सेलिब्रेशन करें।

Read More: आज रिटायर हो रहे हैं IPS RK Vij, कहा- पुलिस विभाग, पुलिस कर्मचारियों और जवानों के लिए करते रहेंगे काम

मध्यप्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इनमें इंदौर सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन चुका है। वहां रिकॉर्ड संख्या में पॉजिटिव मिल रहे हैं। वहीं, नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 10 मरीज मिल चुके हैं। भोपाल भी हॉट स्पॉट बना है। सरकार ने 24 दिसंबर को रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया। नाइट कर्फ्यू के साथ ही जिला प्रशासन की टीमें होटल-रेस्टोरेंट में औचक निरीक्षण करेगी। अफसरों के अनुसार सेलिब्रेशन के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा।

Read More: देवव्रत सिंह की पत्नी विभा ने सुरक्षा के लिए DGP को लिखा पत्र, कहा- सुनियोजित ढंग से हुआ मेरे ऊपर हमला