Niwari News: स्कूल में 15 दिन की सजा से टूट गया छात्र, घर पर लगाई फांसी, आत्महत्या ने हर किसी को हिला दिया
Niwari News: स्कूल में 15 दिन की सजा से टूट गया छात्र, घर पर लगाई फांसी, आत्महत्या ने हर किसी को हिला दिया
Niwari News/Image Source: IBC24
- 10वीं के छात्र ने की खुदकुशी,
- पटाखा फोड़ने पर 15 दिन की सजा
- 15 दिन की सजा ने छीना मासूम का भविष्य,
निवाड़ी: Niwari News: निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर कस्बे में अल्फोंसा हाई स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र साहिल यादव ने स्कूल से रस्टिकेट किए जाने से आहत होकर आत्महत्या कर ली। साहिल ने स्कूल की कक्षा में शरारत के तौर पर पटाखा फोड़ा था जिसके कारण स्कूल प्रबंधन ने उसे 15 दिन के लिए स्कूल से रस्टिकेट कर दिया था। साहिल के पिता ने स्कूल के फादर पर बच्चे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि फादर ने केवल एक गलती के कारण साहिल को 15 दिन के लिए स्कूल से निकाल दिया था जिससे साहिल बहुत परेशान था। स्कूल प्राचार्य ने भी स्वीकार किया कि साहिल की उद्दंडता के कारण उसे 15 दिन के लिए रस्टिकेट किया गया था।
दरअसल यह पूरा मामला निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर कस्बे के अल्फोंसा हाई स्कूल का है जहाँ वार्ड नंबर 13 में रहने वाला साहिल यादव 10वीं कक्षा में पढ़ता था। बीते दिन छात्र ने शरारतन स्कूल की कक्षा में एक बड़ा पटाखा फोड़ा था जिससे स्कूल के बच्चे डर गए थे। स्कूल प्रबंधन को पता चला कि यह धमाका 10वीं कक्षा में हुआ था और इसे साहिल यादव ने फोड़ा था। इसके बाद प्रिंसिपल ने साहिल को अपने कक्ष में बुलाकर 15 दिनों के लिए स्कूल से रस्टिकेट कर दिया। परिजनों के अनुसार इसके बाद से साहिल बहुत परेशान रहने लगा और घर में उदास रहने लगा। अगले दिन साहिल ने बिना किसी को बताए घर से रस्सी लेकर खेत में जाकर पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली।
Niwari News: घटना के बाद परिजन स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगा रहे हैं कि साहिल की मौत की जिम्मेदारी स्कूल की कठोर सजा है, जबकि साहिल ने पहले ही संस्था प्रमुख फादर से अपनी गलती के लिए माफी भी माँगी थी। अगर उसे माफ़ कर दिया गया होता तो साहिल ज़िंदा होता। स्कूल के प्राचार्य फादर का कहना है कि स्कूल में अनुशासनहीनता और उद्दंडता बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसलिए छात्र को 15 दिनों के लिए रस्टिकेट किया गया था। यह मामला जांच का विषय बना हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों द्वारा स्कूल प्रबंधन पर लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। परिजनों, शिक्षकों और बच्चों के बयान लिए जाएंगे जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
- सरकारी स्कूल में शिक्षिका की शर्मनाक करतूत! बच्चों को पढ़ाना छोड़ करती है ये काम, जानकार अधिकारी भी हैरान
- रातों रात 1500 रुपए में बुक होती थीं खूबसूरत लड़कियां! इस तरह से आते थे ग्राहक, किराए के घर में मकान मालिक के संग चलाता था सेक्स रैकेट
- पंचायत सचिव का अश्लील कांड! महिला रोजगार सहायक से रास्ते में अचानक करने लगा गंदी हरकत, थाने तक पंहुचा मामला
- सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! दीपावली से पहले सभी के खातों में जमा हो जाएगी सैलरी, डिप्टी सीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश

Facebook



