Niwari Viral Video: पुलिस की गुंडागर्दी का एक और वीडियो आया सामने, बस में बैठे यात्री को दिखाया वर्दी का रौब, सरेआम कर दी युवक की पिटाई
Niwari Viral Video: पुलिस की गुंडागर्दी का एक और वीडियो आया सामने, बस में बैठे यात्री को दिखाया वर्दी का रौब, सरेआम कर दी युवक की पिटाई
Niwari Viral Video
निवाड़ी।Niwari Viral Video: निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में पुलिस की गुंडा गर्दी, पृथ्वीपुर के फुबवारा तिगेला पर झांसी तरफ से आ रही सिद्धार्थ बस कंपनी की बस की एक सीट पर बैठे एक पति पत्नी के साथ पृथ्वीपुर थाना में पदस्थ तीन पुलिस वालों ने की मारपीट और धक्का मुक्की, सीट को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पुलिस वालों ने महिला के पति को बस से बाहर निकाल कर धक्का मुक्की की मारपीट और धक्का मुक्की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
Niwari Viral Video: दरअसल पूरा मामला पृथ्वीपुर के फुबवारे तिराहे का है, जहां झांसी तरफ से आ रही बस में एक सीट पर पति और पत्नी बैठे थे पति कुछ सामान लेने बस नीचे उतारा, तभी थाना पृथ्वीपुर में पदस्थ तीन पुलिस कर्मी उस सीट पर बैठने लगे तो पत्नी ने मना किया, जिसको लेकर उन्हें गुस्सा आ गया और बस के नीचे खड़े उसके पति के साथ मारपीट और धक्का मुक्की करने लगे, लेकिन वह व्यक्ति तीनों पुलिस वालो से अकेला ही संघर्ष करता रहा। जिसके बाद अब यह मारपीट और धक्का मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Facebook



