विधानसभा सत्र को बढ़ाने को लेकर नहीं आया कोई प्रस्ताव, तय समय पर ही शुरू होगा मानसून सत्र

MP Monsoon Session: विधानसभा सत्र को बढ़ाने को लेकर नहीं आया कोई प्रस्ताव, तय समय पर ही शुरू होगा मानसून सत्र

  •  
  • Publish Date - July 9, 2022 / 12:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST
MP monsoon session 2023

MP monsoon session 2023

MP Monsoon Session: भोपाल। मध्य प्रदेश में 25 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर संशय बरकरार है। इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अभी तक उनके पास सत्र को आगे बढ़ाने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं पहुंचा है। जिस वजह से अभी 25 जुलाई के हिसाब से ही सत्र चलाने की तैयारी जारी है। बता दें कि अभी तक विधायकों के 1516 प्रश्न आ चुके हैं। जिन्हें विभागों को जवाब के लिए भी भेजा गया है। राज्यपाल के पास सत्र की अधिसूचना जारी करने और वापस लेने का अधिकार है। गौरतलब है कि संसदीय कार्य विभाग के प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष और सदन के नेता के हस्ताक्षर होते हैं।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में फिर बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले, सावधानी बरतने की जरूरत

राज्यपाल को पत्र लिखने की कही थी बात

MP Monsoon Session: बीते दिन मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि 25 जुलाई से शुरू होने वाला विधानसभा का मानसून सत्र अब अगस्त माह में होगा। आगे बताते हुए अन्होंने बताया कि जिला पंचायत जनपद पंचायत अध्यक्षों का चुनाव और राष्ट्रपति चुनाव इसी महीने के आखिर में होना है इसके चलते सत्र की तारीख बढ़ाने का अनुरोध किया जाएगा। जिसे लेकर सरकार राज्यपाल से सत्र की तारीख बढ़ाने के लिए पत्र लिखेगी।

खबरे और भी हैं: https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi