दूसरे चरण के लिए निकाय चुनाव के लिए थमा शोर, आखिरी दिन सीएम शिवराज ने रीवा में, तो कमलनाथ ने रतलाम में किया प्रचार
दूसरे चरण के लिए निकाय चुनाव के लिए थमा शोर : Noise stopped for body elections for second phase, read full news
भोपालः मध्य प्रदेश में आज दूसरे चरण के लिए निकाय चुनाव में प्रचार का शोर थम गया है। आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम शिवराज ने रीवा और कटनी में रैली की। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रतलाम में प्रचार किया।
Read more : फिर मानवता हारी.. ‘सिस्टम’ पर शव भारी! मुरैना की घटना ने खोली व्यवस्था की पोल, आखिर कौन है इसका जिम्मेदार?
आपको बता दें कि 13 जुलाई को नगर निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद के लिए वोटिंग होगी। जिसके नतीजे 20 जुलाई को आएंगे। इन 5 नगर निगम में देवास, रतलाम, कटनी, मुरैना और रीवा शामिल हैं।
CM शिवराज ने दोनों चरण में 50 से ज्यादा जनसभा और रैली की और रोज कम से कम 3-4 क्षेत्रों में प्रचार किया। इधर PCC चीफ कमलनाथ ने 16 नगर निगम में 10 रोड शो, 12 आम सभा और 9 जन सम्मेलन को संबोधित किया। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने भी कुल मिलकर तीनदर्जन से ज्यादा सभा और रोड में शो में भाग लिया है। प्रचार खत्म होने के बाद दोनों दलों को जीत की उम्मीद है।

Facebook



