अब पार्षदों की भी होगी ट्रेनिंग, प्रदेश में पहली बार निगम करने जा रहा नवाचार
Now the councilors will also be trained, for the first time in the state, the corporation is going to innovate
Now the councilors will also be trained: भोपाल ; मध्यप्रदेश में पहली बार शहर में सरकार को सही तरीके से चलाने के साथ संसदीय भाषा के उपयोग को लेकर विधायकों के सामान ही पार्षदों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। हाल ही में भोपाल नगर निगम प्रशासन ने इस संबंध में निर्णय़ लिया है। प्रस्ताव में बताया गया है कि इस बार कई ऐसे पार्षद हैं जो पहली बार परिषद जैसी महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेंगे। लिहाजा परिषद के कोरम, नियम, संसदीय परंपराओं ,संसदीय भाषा..पार्षदों के अधिकार और दायित्व-कर्तव्यों से रूबरू कराया जाएगा।
यह भी पढ़े: अब 10 साल शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ाना होगा अनिवार्य, हर साल जारी नहीं होगी ट्रांसफर पॉलिसी
प्रदेश में अब होगी पार्षदों की ट्रेनिंग
Now the councilors will also be trained; इसके अलावा भोपाल नगर निगम बीते साल मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा जारी की गई शब्दावली को भी अपनाने जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में भोपाल नगर निगम ऐसी पहली परिषद है जहां यह नवाचार किया जा रहा है। तो वही दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश संगठन भी पार्षदों की ट्रेनिंग देने की तैयारी कर रहा है..लेकिन यह प्रशिक्षण राजनीतिक होगा।
यह भी पढ़े:CG BJP Viral Video : JP Nadda के भाषण के दौरान सोते दिखे कौशिक। वहीं मोबाइल चलाते दिखीं पुरंदेश्वरी

Facebook



