अब भोपालवासियों को भी मिलेगा ‘GOELD Frozen Foods’ का स्वाद, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने किया शुभारंभ, प्रोडक्ट को सराहा भी
गोएल्ड फ्रोजन फूड्स ने अब मध्यप्रदेश के मार्केट में भी एंट्री की है... विदेशों की तर्ज पर अब भोपाल में भी गोल्ड फ्रोजन फूड्स प्रोडक्ट मिलेंगे.. इसकी शुरुआत सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने की.. और प्रोडक्ट को सराहा भी... इस दौरान कंपनी के डायरेक्टर अर्चित गोयल भी मौजूद रहे।
भोपाल। गोएल्ड फ्रोजन फूड्स ने अब मध्यप्रदेश के मार्केट में भी एंट्री की है… विदेशों की तर्ज पर अब भोपाल में भी गोल्ड फ्रोजन फूड्स प्रोडक्ट मिलेंगे.. इसकी शुरुआत सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने की.. और प्रोडक्ट को सराहा भी… इस दौरान कंपनी के डायरेक्टर अर्चित गोयल भी मौजूद रहे। अब भोपालवासियों को भी गोएल्ड फ्रोजन फूड्स का स्वाद चखने मिलेगा… त्रिलंगा स्थित महेश प्रोटीन में गोयल ग्रुप की श्री बजरंग अलाइंस लिमिटेड ने गोल्ड फ्रोजन फूड्स का शुभारंभ किया।
इस मौके पर सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, कंपनी के डायरेक्टर और CFO अर्चित गोयल मौजूद रहे… सहकारिता मंत्री ने गोल्ड फ्रोजन की तारीफ करते हुए कहा कि.. कोरोना काल में ऐसा प्रोजेक्ट बहुत जरूरी था.. भाग दौड़ भरी जिंदगी में गोल्ड फ्रोजन फूड्स बेहद सुविधा जनक प्रोजक्ट साबित होगा… मंत्री ने इस प्रोडक्ट को सांची और सरकारी विक्रय केंद्र में भी बेचने पर विचार करने की बात कही।
read more: छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर 19 साहित्यकार-भाषाविदों का होगा सम्मान, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे सम्मानित
इस मौके पर कंपनी डायरेक्टर अर्चित गोयल ने बताया कि यह प्रोडक्ट पूरी तरह शाकाहारी है.. देश के 35 शहरों के साथ ही 8 देशों में भी बेचा जा रहा है… भोपाल में 30 से ज्यादा आउटलेट पर यह प्रोडक्ट मिलेंगे… इसमें प्रीमियम मालाबार पराठा… स्प्रींग रोल… गार्लिक और चीजफूल नान, सोया सामी कबाब… सेवई खीर जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं जिसे चंद मिनटों में बनाया जा सकता है… इन प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट भी लंबे समय की है… जिसके चलते व्यापारी भी इस पर विश्वास जता रहे हैं… इसमें प्रोटीन, आयरन और खाद्य सामग्री से जरिए शरीर को मिलने वाले जरूरी पोषक तत्वों भी शामिल हैं।
read more: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर PM मोदी की अहम बैठक, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव समेत कई अधिकारी मौजूद
विदेशों की तर्ज पर अब भोपाल में भी गोल्ड फ्रोजन फूड्स प्रोडक्ट की शुरूआत हो चुकी है… मार्केट में लांच होते ही राजधानी में गोल्ड फ्रोजन फूड्स के अनूठे प्रोडक्ट की बिक्री भी देखने को मिल रही है।
राजधानी भोपाल में बढ़ी GOELD Frozen Foods की डिमांड, मिल रहा अच्छा रिस्पांस, खुल चुके हैं 25 आउटलेट

Facebook



