Eggs and Meat Ban on Sale : अब खुले में नहीं होगी अंडे और मांस की बिक्री, सीएम ने किया ऐलान..

Eggs and Meat Ban on Sale in MP: सीएम ने फूड सेफ्टी के तहत, खुले में अंडे और मांस की बिक्री न होने के सुनिश्चित करने का प्रस्ताव पारित किया।

  •  
  • Publish Date - December 14, 2023 / 06:44 AM IST,
    Updated On - December 14, 2023 / 06:44 AM IST

Eggs and Meat Ban on Sale in MP : भोपाल। मध्यप्रदेश के नए मुखिया के तौर पर डॉ मोहन यादव ने सीएम पद की आज शपथ ले ली है। शपथ लेते ही सीएम डॉ मोहन यादव ने लाउड स्पीकर की सीमित ध्वनि को लेकर आदेश भी दिया है। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उन्होंने मीडिया के सामने प्रेसकॉंफ्रेस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो नई सरकार की शिक्षा निति के माध्यम से जो सभी प्रकार की पढ़ाई वहां हो सके, लगभग 52 कॉलेजों का चयन हम कर रहे हैं। जिससे में हम नई कॉलेज चालू करेंगे।

read more : Gwalior News : दो युवकों ने कुत्ते पर कर दी लाठियों की बरसात, तड़प-तड़पकर निकली जान, जमकर वायरल हो रहा वीडियो.. 

इन आदेशों को किया गया पारित

  1. फूड सेफ्टी के तहत, खुले में अंडे और मांस की बिक्री न होने के सुनिश्चित करने का प्रस्ताव पारित किया।
  2. हर जिले में एक्सीलेंस कॉलेज खोलने का फैसला लिया।
  3. आदतन अपराधी के लिए 437, 438 के तहत जमानत निरस्त कराए जाने का फैसला
  4. ध्वनि विस्तारक यंत्रों के दायरा तय किया गया है, जो भी उल्लंघन करेगा कार्यवाही होगी।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें