Home » Madhya Pradesh » Number of judges increased in Madhya Pradesh High Court, so many new judges were appointed
MP High Court: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में बढ़ी जजों की संख्या, इतने नए न्यायधीशों की हुई नियुक्ति, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में बढ़ी जजों की संख्या, इतने नए न्यायधीशों की हुई नियुक्ति, Number of judges increased in Madhya Pradesh High Court, so many new judges were appointed
Publish Date - July 28, 2025 / 11:02 PM IST,
Updated On - July 29, 2025 / 12:00 AM IST
HIGHLIGHTS
MP हाईकोर्ट में कुल 11 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति – 7 स्थायी और 4 अतिरिक्त।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने तीन राज्यों (मध्यप्रदेश, तेलंगाना, गुवाहाटी) के लिए सिफारिश की थी।
न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाने और लंबित मामलों को निपटाने में यह नियुक्ति अहम साबित होगी।
जबलपुरः MP High Court: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 11 नए जजों की नियुक्ति की गई है। केंद्र सरकार ने MP हाईकोर्ट में 11 नए जजों की नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया है, इनमें सात जज और चार एडिशनल जज शामिल हैं। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जिन सात पदों पर न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई हैं, उनमें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से पांच अधिवक्ता और दो न्यायिक अधिकारियों के नाम मंजूर किए गए थे। इनके अलावा अतिरिक्त न्यायाधीशों के सभी चार पदों पर न्यायिक अधिकारियों को नियुक्त किया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से तीन राज्यों के नए जजों की लिस्ट जारी की गई है, जिनमें मध्यप्रदेश के लिए 11, तेलंगाना और गुवाहाटी के लिए चार-चार जजेस के नामों पर सहमति दी है।
In exercise of the power conferred by the Constitution of India, after consultation with Chief Justice of India, the President is pleased to appoint the following Judges/ Additional Judges in the High Courts:- pic.twitter.com/WYrYsMaMWA
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) July 28, 2025