रद्द हो सकती है नर्सिंग कॉलेजों की परीक्षा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कॉलेज के डीन को लिखा पत्र, जानिए वजह

रद्द हो सकती है नर्सिंग कॉलेजों की परीक्षाः Nursing colleges exam will be canceled, CMO wrote letter to Dean

रद्द हो सकती है नर्सिंग कॉलेजों की परीक्षा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कॉलेज के डीन को लिखा पत्र, जानिए वजह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: April 10, 2022 2:10 pm IST

मुरैनाः Nursing colleges exam मध्यप्रदेश के मुरैना में नर्सिंग कॉलेज की प्रायोगिक परीक्षाओं में नकल के मामले में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा ने संज्ञान लिया है। उन्होंने परीक्षा निरस्त कराने को नर्सिंग कॉलेज के डीन को पत्र लिखा है। साथ ही पांच सदस्यों की टीम बनाकर नर्सिंग कॉलेजों से अटैच अस्पतालों की जांच कर प्रतिवेदन मांगा है।

Read more :  प्राइवेट स्कूलों की फीस में 10 फीसदी की होगी बढ़ोतरी! यूपी सरकार ने दी मंजूरी 

Nursing colleges exam इसके अलावा उन्होंने जिले के एसपी को भी एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने नर्सिंग कॉलेज संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।

 ⁠

Read more :  10वीं कक्षा तक हिंदी को अनिवार्य विषय बनाने का फैसला, असम साहित्य सभा ने जताया विरोध 

बता दें कि नर्सिंग कॉलेज संचालक बिना परमिशन के जिला अस्पताल में परीक्षाएं करा रहे थे और धड़ल्ले से नकल चल रही थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद अब मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा ने संज्ञान लेते हुए परीक्षा निरस्त करने और दोषियों पर कार्रवाई करने को लेकर पत्र लिखा है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।