Harda News : विशेष समुदाय के लोगों ने आदिवासियों की जमीन पर किया कब्जा, फिर जमकर कर दी पिटाई

विशेष समुदाय के लोगों द्वारा आदिवासी की जमीन पर किया कब्जा:Occupied tribal land by people of special community in Harda

Harda News : विशेष समुदाय के लोगों ने आदिवासियों की जमीन पर किया कब्जा, फिर जमकर कर दी पिटाई

Occupied tribal land by people of special community in Harda

Modified Date: July 6, 2023 / 07:56 pm IST
Published Date: July 6, 2023 7:56 pm IST

Occupied tribal land by people of special community in Harda : हरदा। प्रदेश मे आदिवासियों पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा। ऐसा ही एक मामला फिर हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विचपुरी मे आदिवासियों के साथ मारपीट का सामने आया है। जहां पर (मुस्लिम) विशेष समुदाय के लोगों द्वारा आदिवासी की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर मारपीट की गई। जिसको लेकर पीड़ित आदिवासियों द्वारा जिला मुख्यालय पहुँच कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन।

read more : उद्धव गुट के सांसद विनायक राउत का बड़ा दावा, कहा-‘शिंदे गुट के कुछ विधायक हमारे संपर्क में हैं’ 

Occupied tribal land by people of special community in Harda : दबंगाइयो द्वारा आदिवासियों की जमीन पर जबरजस्ती कब्जा कर जुताई कर रहे थे। जिसका विरोध करने खेत पहुंचे आदिवासीयों को एक विशेष समुदाय के लोगो ने आदिवासी महिला पुरुषों की लकड़ी से पिटाई कर दी। आदिवासियों का कहना है कि कय्यूम मुसलमान, बबलू मुसलमान, समीर पिता कय्युम मुसिलमान सभी निवासी ग्राम बालाखेड़ा ने मारपीट की है। जिसमें परिवार की महिलाओं को चोंटे आई है। जिसे लेकर आदिवासियों द्वारा जिला मुख्यालय पहुँच कर उचित कार्रवाई की मांग कि मांग कि गई।

 ⁠

read more : Katni News: कोल व्यवसायी के ठिकानों पर GST का छापा, करोड़ों के टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत, मचा हड़कंप 

आदिवासीयो ने पुलिस को बताया कि हमारा जमीनी विवाद चल रहा है और बुधवार को जब हम इसकी शिकायत करने सिराली थाने पहुचे तो सिराली पुलिस ने थाने में बुलाकर बिठा लिया तब तक खेत में अन्य पक्षों दारा जुताई करने का काम शुरू करा दिया। जिसके चलते पीड़ित परिवार द्वारा विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years