Sheopur: महाशिवरात्रि पर फिर से प्रदेश की जनता को मिली 12 चीतों की सौगात, सीएम ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का किया “धन्यवाद”
On Mahashivratri, the people of the state again got the gift of 12 cheetahs : अगले आठ से 10 वर्षों के लिए हर साल 12 चीते आएंगे
CM “thanked” Prime Minister Narendra Modi: श्योपुर: मध्यप्रदेश की जनता को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर आज फिर से 12 चीतों की सौगात मिली है। बता दें कि प्रोजेक्ट चीता के तहत 12 नए चीतों के दूसरे बैच को दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया गया है। जिसकी सौगात सीएम शिवराज ने प्रदेश की जनता को दी है। इन चितों को आज भारतीय वायु सेना के विमान से लेकर लाया गया। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका से लेकर आया 12 चीतों में से 7 नर और 5 मादा हैं।
यह भी पढ़े : ससुराल में भी जारी थी नई नवेली बहू की रंगमिजाजी, इस हालत में प्रेमी के साथ बंद कमरे में ससुर ने पकड़ा
अगले आठ से 10 वर्षों के लिए हर साल 12 चीते आएंगे
बता दें कि इसके पहले दक्षिण अफ्रीका के चीतों का पहला बेच पीएम मोदी के जन्मदिन यानि की 17 सितंबर को नामीबिया से आठ चीते लाए गए थे। इन्हे मध्य प्रदेश स्थित कूनो नेशनल पार्क पर छोड़ा गया था। आपको बता दें कि अगले आठ से 10 वर्षों के लिए हर साल 12 चीतों को दक्षिण अफ्रीका से स्थानांतरित करने की योजना है । जिन्हे भारतीय वायु सेना के विमान में दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया जाएगा इन 12 चीतों की खेप को 3 हेलीकॉप्टरों से कूनो नेशनल पार्क ले जाया गया है।
सीएम ने मोदी का किया धन्यवाद
CM “thanked” Prime Minister Narendra Modi: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा की महाशिवरात्रि पर फिर मध्य प्रदेश को बहुत बड़ी सौगात मिली है। मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं। पहले 8 चीते आए थे और आज फिर से 12 चीते आए हैं। पहले जो चीते आए थे वे इस वातावरण में पूरी तरह से ढ़ल चुके हैं। वे स्वभाविक रूप से जीवन जी रहे हैं. पीएम मोदी की सोच पर्यावरण को बचाना है , जिसमें यह भारत को एक नई दिशा दे रहा है। पर्यावरण बचाने की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण है। चीते विलुप्त हो गए थे वे फिर से पुनर्स्थापित हो रहे हैं जोकि इस चीता प्रोजेक्ट से किया जा रहा है ।

Facebook



