On the lines of UP, madrasas of Madhya Pradesh will also be surveyed

यूपी की तर्ज पर अब प्रदेश के मदरसों का भी होगा सर्वे, संस्कृति मंत्री ने कही ये बड़ी बात

madrasas of Madhya Pradesh will also be surveyed : उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी मदरसों का सर्वे होगा और बिना सरकारी अनुमति के

Edited By: , November 29, 2022 / 08:03 PM IST

भोपाल : madrasas of Madhya Pradesh will also be surveyed : उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी मदरसों का सर्वे होगा और बिना सरकारी अनुमति के संचालित हो रहे मदरसों को तत्काल बंद किया जाएगा। अवैध मदरसों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का बयान सामने आया है। मध्य प्रदेश में मदरसों सर्वे का काम चल रहा है और बिना स्कूल शिक्षा विभाग की अनुमति के संचालित मदरसों को को बंद किया जाएगा।

यह भी पढ़े : प्रदेश में वैक्सीनेशन का आँकड़ा पहुंचा 13 करोड़ के पार, मुख्यमंत्री ने इस सफलता पर दी बधाई 

madrasas of Madhya Pradesh will also be surveyed : इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने अपने एक बयान में कहा था कि मदरसों का मध्य प्रदेश में भी सर्वे कराया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने देश के बाकी प्रदेशों में भी सर्वे कराने की मांग की थी। मध्य प्रदेश में उषा ठाकुर के इस बयान के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाए है कि सरकार तुस्टीकरण की राजनीति कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि यह काम सरकार है बीजेपी मदरसों के नाम पर रोटियां सेक रही है।

यह भी पढ़े : पिंक शरारा पहन हंसती-खिलखिलाती नजर आई ‘कुंडली भाग्य’ की ये हसीना, वायरल तस्वीरें बढ़ा रही फैंस की धड़कनें 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें