Tiger Died in Bandhavgarh : कल्लवाह के जंगल में फिर 1 बाघ ने तोड़ा दम, सामने आई मौत की ये बड़ी वजह
Tiger Died in Bandhavgarh: कल्लवाह के जंगल में फिर 1 बाघ की मौत हो गई है। जिसके बाद जबलपुर से पहुंचे डॉक्टर्स की टीम ने पोस्टमार्टम किया।
Death of tigers in MP
Tiger Died in Bandhavgarh : उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया बांधवगढ़ नेशनल पार्क से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कल्लवाह के जंगल में फिर 1 बाघ की मौत हो गई है। जिसके बाद जबलपुर से पहुंचे डॉक्टर्स की टीम ने पोस्टमार्टम किया। बता दें कि आपसी संघर्ष से बाघ की मौत हुई है। साथ ही दूसरे बाघ के पैरों के निशान भी मिले हैं। इसके बाद बाघों की मौत का आंकड़ा 18 तक पहुंच चुका है। ये पूरा मामला बांधवगढ़ नेशनल पार्क के वन परिक्षेत्र का है।

Facebook



