Jinnah and Nehru showed wisdom by dividing the country. Leader's statement on 'definition of freedom fighter'
भोपाल: Jinnah Enter in Political Ground मध्य प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव का काउंटडाउन शुरु हो चुका है, कांग्रेस-बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है और इस बीच एमपी की सियासत में जिन्ना की एंट्री हो गई है।
Jinnah Enter in Political Ground एमपी में कांग्रेस MLA सज्जन सिंह वर्मा के जिन्ना पर दिए बयान पर बवाल मच गया है। सज्जन सिंह वर्मा ने जिन्ना पर बयान दिया था कि जिन्ना ने देश का बंटवारा कर देश का भला किया। जिन्ना और नेहरू को धन्यवाद देना चाहिए,उन्होंने अक्ल से देश के दो टुकड़े किए।
Read More: नदी में डूब रही थी बहन.. बचाने के लिए भाई ने लगाई छलांग, दोनों की मौत, पसरा मातम
जब बयान ऐसा होगा, तो इस पर सियासत का तापमान भी बढ़ना तय था, और ऐसा ही हुआ। तो कहने का मतलब ये है कि बीजेपी को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया हैं, जिसे वो पूरी तरह कैश भी कर रही है,और कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है।
Read More: अक्षय कुमार की बढ़ी मुश्किलें, रिलीज से पहले इन जगहों पर बैन हुई ‘सम्राट पृथ्वीराज’…