Khargone me dharmantaran ka mamla

Khargone Conversion News : एक बार फिर सामने आया धर्मांतरण का मामला, बड़ी संख्या में लोग कर रहे थे धर्म विशेष की प्रार्थना, और फिर…

Khargone Conversion News : खरगोन जिले के सेगांव विकासखंड में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला गरमाया है। जहाँ गाटलाखेड़ी ग्राम पंचायत

Edited By :   |  

Reported By: Shashikant Sharma

Modified Date:  January 3, 2024 / 06:33 PM IST, Published Date : January 3, 2024/6:33 pm IST

खरगोन : Khargone Conversion News : खरगोन जिले के सेगांव विकासखंड में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला गरमाया है। जहाँ गाटलाखेड़ी ग्राम पंचायत के ग्राम वकाना में एक मकान के अंदर अन्य धर्म की गतिविधि संचालित की जा रही थी। जिसकी सूचना मिलने के बाद सकल हिंदू समाज के युवा मौके पर पहुंचे। यहां एक मकान के गृह प्रवेश में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए लोग धर्म विशेष की प्रार्थना करते नजर आए। इस दौरान पुलिस के साथ पहुंचे सकल हिंदू समाज के लोगो ने आयोजन स्थल पर पहुँच कर कार्यक्रम को रोका।

यह भी पढ़ें : 22 जनवरी को सरकारी कर्मचारियों ने मांगी छुट्टी, राज्य कर्मचारी संघ ने सीएम को लिखी चिट्ठी 

थाना प्रभारी ने कही जांच की बात

Khargone Conversion News : सकल हिंदू समाज से जुड़े युवक ओम यादव ने बताया कि उक्त मकान में हिंदू समुदाय के लोगों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीण युवक ने आरोप लगाया कि यहां पर बड़ी संख्या में भोलेभाले लोगो को बुलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इसके पहले भी ग्राम रसगांव में लोगो के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था। इसके बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोगो ने वापस हिंदू धर्म में घर वापसी को लेकर अभियान चलाया गया था। वही ऊन थाने के टीआई लक्ष्मण सिंह लोवंशी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर संबंधित लोगों को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया है। पूछताछ और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कारवाई की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp