प्रेम प्रसंग में एक साल की बेटी बन रही थी बाधा, मां ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, अब हवालात में कटेंगी दोनों की रातें

One year old daughter was becoming a hindrance in love affair, mother put her to death together with lover, now both nights will be cut in lockup

प्रेम प्रसंग में एक साल की बेटी बन रही थी बाधा, मां ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, अब हवालात में कटेंगी दोनों की रातें

Threatening letter to Former HM

Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: September 15, 2022 7:46 pm IST

One year old daughter was becoming a hindrance in love affair: भोपाल ; मध्यप्रदेश में प्रेम प्रसंग के चलते एक माँ ने अपने प्रेमी के चक्कर में कर दी अपनी ही बच्ची की हत्या। बता दें कि ये पूरी घटना भोपाल शहर की है। जहा पर एक माँ ने अपनी एक साल की बच्ची को मौत के घाट उतर कर बड़े तालाब में फेंक। जिसके बाद महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जिसके बाद आरोपी महिला और उसके प्रेमी की पहचान सोशल मीडिया से हुई।

यह भी पढ़े: हटाए गए इस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, जानें किसे मिली नई जिम्मेदारी

कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

One year old daughter was becoming a hindrance in love affair: जिसके बाद इस मामले में 17 वें अपर सत्र न्यायाधीश राकेश जेमरा ने फैसला सुनाते हुए प्रेमी और मां दोनो को हुई आजीवन कारावास की सजा दी। वही इस मामले में 17 दिन चालान किया था पेश। जिसके बाद कोर्ट ने दिया फैसला। बता दें कि ये घटना इस साल 2022 की है। जहां पर दोनों आरोपि 1 साल 11 महीने 9 दिन से जेल में थे बंद। जिसके बाद अब दोनों अपराधी आजीवन कारावास में रहेंगे।

 ⁠

यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री ने बेगूसराय में हुए गोलीकांड को लेकर मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कह डाली इतनी बड़ी बात


लेखक के बारे में