प्रदेश की इन 20 जिलों में ओले और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विज्ञान (आईएमडी) ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी ऑरेंज अलर्ट जारी करके मध्य प्रदेश के 20 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और ओले पड़ने की चेतावनी दी। पिछले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और इंदौर सहित मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है।

प्रदेश की इन 20 जिलों में ओले और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

barish-ki-chetawani

Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: January 22, 2022 8:28 pm IST

भोपाल, 22 जनवरी (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विज्ञान (आईएमडी) ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी ऑरेंज अलर्ट जारी करके मध्य प्रदेश के 20 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और ओले पड़ने की चेतावनी दी। पिछले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और इंदौर सहित मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि एक यलो अलर्ट जारी करके भोपाल और जबलपुर सहित 11 जिलों के लिए आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। ये दोनों अलर्ट रविवार सुबह तक के लिए हैं।

read more: विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल के लिए 1,000 करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर किया

उन्होंने कहा कि आरेंज अलर्ट के तहत 20 जिलों ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोक नगर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, विदिशा और रायसेन जिले में अलग- अलग स्थानों पर गरज, आकशीय बिजली और ओले पड़ने की चेतावनी दी गई है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि येलो अलर्ट के तहत 11 जिलों भोपाल, सीहोर, राजगढ़, होशंगाबाद, नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, शाजापुर, उमरिया, कटनी और जबलपुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज और आकाशीय बिजली के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

read more: राह चलती युवतियों से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार

आईएमडी भोपाल के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने कहा कि पिछले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर सहित मध्य प्रदेश के 12 से अधिक जिलों में बारिश हुई है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों तक राज्य में खराब मौसम रहने की संभावना है। साहा ने कहा कि छतरपुर जिले के खजुराहो में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com