2 adult tigers seen crossing the road with their mother in Panna Tiger Reserve
पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में p151 के 4 शावक अठखेलियां करते हुए नजर आए थे, वहीं आज सुबह के वक्त सफारी करने गए लोगों को p141 बाघिन के 2 वयस्क बाघ अपनी मां के साथ रोड क्रॉस करते हुए नजर आए।
यह जो वीडियो आप देख रहे हैं वह पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर जोन का है। जैसे ही लोगों ने यह नजारा देखा डर और रोमांच के बीच आनंदित हो उठे। पन्ना टाइगर रिजर्व में यह तस्वीरें पर्यटकों को खूब मोह रही है। IBC24 से अमित खरे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें