Bloody conflict between two parties due to land dispute
This browser does not support the video element.
अमित खरे, पन्ना। सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम घुटेहि में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया। इस विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले घटना में एक पक्ष के एक गर्भवती महिला सहित 4 लोग घायल हैं। वहीं, दूसरे पक्ष के भी एक युवक को चोटें आई है, जिनका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है।
घटना के सबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम घुटेहि में जमीनी विवाद के चलते दो आदिवासी परिवारों में जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षो में जमकर लाठी-डंडे चले इस दौरान बीच-बचाव करने गई 8 माह की गर्भवती महिला के साथ भी मरपीट की गई, जिसमें वह घायल हो गई। घायलों में रानी बाई उम्र-25 वर्ष पति प्रमोद आदिवासी उम्र 27 वर्ष ससुर छन्नू लाल आदिवासी उम्र 50 वर्ष और चाचा ससुर जय कुमार आदिवासी उम्र 40 वर्ष तो वहीं, दूसरे पक्ष का सोहबत आदिवासी उम्र 19 वर्ष के सिर और हाँथ, पैरो में चोट आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया जहां उनका उपचार जारी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें