Panna News : तबेले में तब्दील हुई पन्ना की पुलिस चौकी, भैंसों का लगा जमावड़ा, सामने आई ये बड़ी वजह..

Buffaloes tied in Punna police post: मध्यप्रदेश के पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित चौकी इन दिनों तवेलों का चारागाह बन गई है।

Panna News : तबेले में तब्दील हुई पन्ना की पुलिस चौकी, भैंसों का लगा जमावड़ा, सामने आई ये बड़ी वजह..

Buffaloes tied in Punna police post

Modified Date: October 23, 2023 / 05:21 pm IST
Published Date: October 23, 2023 5:21 pm IST

Buffaloes tied in Punna police post : पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित चौकी इन दिनों तवेलों का चारागाह बन गई है। दरअसल पशु क्रूरता अधिनियम के तहत भैंसों को पन्ना से किसी अन्य स्थान में ले जाया जा रहा था। ऐसे में सिविल लाइन पुलिस ने इनको ट्रक सहित पकड़ा। लेकिन नगर पालिका में सुपुर्दगी ना होने के चलते कोतवाली थाना क्षेत्र में बनी सिविल लाइन चौकी में इन भैंसों को बांधा गया है और उनकी देखरेख के लिए भैंसों के मालिक को लगाया गया है।

read more : Jabalpur News : भगवान राम की जगह असामाजिक तत्वों ने लगा दी रावण-कुंभकरण के पुतलों में आग, आयोजन समिति में आक्रोश, जांच में जुटी पुलिस.. 

Buffaloes tied in Punna police post : दरअसल सिविल लाइन चौकी दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो गई है परंतु अभी भी इस स्थान पर पुलिस का आधिपत्य है और पुलिस के कब्जे में यह जमीन है हालांकि इन भैंसों की देखरेख करने के लिए उनके मालिक को ही लगाया गया है जो इनके खाने-पीने और पानी का इंतजाम कर रहे हैं। हमने जब भैंसों के मालिक से बात की तो उनका कहना था कि हमारी भैंस चोरी हो गई थी और यहां दो-तीन दिन से थाने में बंधी हुई है तो हम इनको खाना पीना दे रहे हैं। पुलिस वालों का कहना है कि जल्द ही कार्रवाई करके छोड़ दी जाएगी।

 ⁠

 

Buffaloes tied in Punna police post ; हालांकि इस पूरे मामले को लेकर जब हम पुलिस अधिकारियों के पास गए। तो उन्होंने खुद माना कि यह पुलिस के आधिपत्य की जमीन है लेकिन फिर भी हम कमरे के सामने कुछ नहीं कहेंगे। जल्द ही इन भैंसों को वहां से हटा दिया जाएगा यह ऑफ कैमरा आश्वासन जरूर दिया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years