Panna News: अजयगढ़ घाटी में लगा 10 किमी लंबा जाम, पन्ना से बांदा-कानपुर मार्ग बंद

अजयगढ़ घाटी में लगा 10 किमी लंबा जाम, पन्ना से बांदा-कानपुर मार्ग बंद 10 km long jam in Ajaygarh valley....

  •  
  • Publish Date - April 25, 2023 / 06:50 PM IST,
    Updated On - April 25, 2023 / 06:51 PM IST

Long jam in Ajaygarh valley due to overturning of many trucks filled with sand

पन्ना। जिले से निकलने वाली केन नदी जो अजयगढ़ होकर निकलती है, उसमें कोई वैद्य रेत का ठेका ना होने के चलते फिर भी दिन रात यहां से खनन माफिया रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते हैं। सैकड़ों ट्रक इस घाटी से होकर रोज पन्ना की ओर आते हैं। आज रेत से भरे कई ट्रक अजयगढ़ घाटी में फस गई, जिसके कारण पन्ना से बांदा और कानपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

READ MORE:  ‘ऐसी मान्यताओं से धर्म और संस्कृति का नाश होना तय..’ समलैंगिकता का विरोध करते हुए धर्म गुरु ने कही ये बड़ी बातें 

5 घंटे से लगातार जाम लगा हुआ है, जाम खुलवाने के प्रयाश प्रशासनिक स्तर पर किए जा रहे हैं लेकिन फिर भी जाम नहीं खुल सका है और सैकड़ों वाहन पूरी घाटी में फंसे हुए हैं। करीब 10 किलोमीटर की यह घाटी में पूरी तरह से जहां तक नजर दौड़ाई जाए वहां तक वाहन ही वाहन नजर आ रहे हैं। IBC24 से अमित खरे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें