Panna Diamond News: धरती से निकला इस साल का सबसे बड़ा जगमगाता हीरा, कीमत जानकर उड़ गए सबके होश, चमक देखकर अधिकारी भी दंग
Panna Diamond News: धरती से निकला इस साल का सबसे बड़ा जगमगाता हीरा, कीमत जानकर उड़ गए सबके होश, चमक देखकर अधिकारी भी दंग
Panna Diamond News/Image Source: IBC24
- 15.34 कैरेट का जगमगाता हीरा
- कीमत 60 लाख से ऊपर
- साल की सबसे बड़ी खोज
पन्ना: Panna Diamond News: हीरों की नगरी पन्ना ने एक बार फिर अपनी चमक बिखेरी है। जिले के कृष्णा कल्याणपुर ग्राम में एक युवक द्वारा लगाई गई हीरा खदान से 15 कैरेट 34 सेंट वजन का उच्च गुणवत्ता वाला जेम्स क्वालिटी का हीरा निकला है। प्रारंभिक मूल्यांकन में इस हीरे की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
धरती से निकला 15.34 कैरेट का चमकता खज़ाना (Panna 15 carat diamond)
हीरा खदान संचालक सतीश खटीक ने बताया कि उन्होंने 20 दिन पहले खुदाई कार्य शुरू किया था। मंगलवार को नियमित खुदाई के दौरान एक चमकदार पत्थर दिखाई दिया, जिसे बाहर निकालकर जाँच कराने पर वह उच्च श्रेणी का हीरा निकला। वहीं, इस खदान में दो पार्टनर हैं और दोनों की दो-दो बहनें हैं। उन्होंने बताया कि पारिवारिक खर्च और बहनों की शादी के लिए वह इस पैसे का उपयोग करेंगे।
Panna Diamond News: हीरे को नियमानुसार पन्ना जिला हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है, जहाँ विशेषज्ञों द्वारा इसका औपचारिक मूल्यांकन और नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी। जिले के अधिकारियों का कहना है कि यह हीरा इस वर्ष अब तक निकला सबसे बड़ा और सबसे बेहतरीन गुणवत्ता वाला हीरा है। इस खोज से क्षेत्र के खान मालिकों और स्थानीय लोगों में एक बार फिर उत्साह बढ़ गया है। पन्ना की धरती पहले भी कई दुर्लभ और विशाल हीरे दे चुकी है, और इस ताज़ा खोज ने जिले को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।
यह भी पढ़ें
- मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर, पढ़ें पूरा निर्णय
- ‘नमस्ते तो ठीक है… हमारे पास इतना फालतू टाइम है क्या?’, खेल महोत्सव में देरी से पहुंचे बीजेपी सांसद, फिर छात्रा ने जो खरी-खरी सुनाई, देखते रह गए लोग
- शादी के बाद जीजा संग साली फरार, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के 25 दिन बाद दुल्हन ने किया ऐसा कांड, वजह जानकर सब के उड़ गए होश
- स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव… 30 दिसंबर तक इतने बजे से शुरू होंगी कक्षाएं, प्रशासन ने जारी किया आदेश

Facebook



