Panna News: दिवाली पर गरीब मजदूर की किस्मत चमकी! इस जगह से मिला 1.38 कैरेट का चमचमाता हीरा, कीमत जानकार हर कोई हैरान
Panna News: दिवाली पर गरीब मजदूर की किस्मत चमकी! इस जगह से मिला 1.38 कैरेट का चमचमाता हीरा, कीमत जानकार हर कोई हैरान
Panna News/Image Source: IBC24
- न्ना में मजदूर की किस्मत चमकी
- मिला 1.38 कैरेट का हीरा
- रंक से राजा बना मजदूर
पन्ना: Panna News: पन्ना की धरती एक बार फिर गरीब मजदूर के लिए वरदान साबित हुई है। बीटीआई चौक, पन्ना निवासी मजदूर सुरेश कुमार कोरी की किस्मत महज 9 दिनों में चमक उठी। सुरेश कुमार ने इसी महीने की 13 तारीख को पटी उथली हीरा खादन क्षेत्र में पट्टा लेकर हीरा खदान लगाई थी।
केवल 9 दिनों की मेहनत के बाद 22 अक्टूबर दीपावली के शुभ दिन उन्हें 1.38 कैरेट का जैम्स क्वालिटी का चमचमाता हीरा मिला। खुशी से फूले नहीं समाए सुरेश कुमार कोरी ने आज, 24 अक्टूबर, हीरा कार्यालय में यह हीरा जमा कराया। पहली बार हीरा खदान लगाने वाले सुरेश कुमार कोरी का कहना है कि नीलामी से मिलने वाले पैसों का उपयोग वह अपने मकान के छपाई कार्य में करेंगे और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर खर्च करेंगे।
Panna News: हीरा पारखी अनुपम सिंह के अनुसार, इस हीरे की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये है, जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा। पन्ना की इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह धरती किसी को भी रंक से राजा बनाने का माद्दा रखती है।

Facebook



