Panna News: रेप पीड़िता को दोबारा दरिंदे के पास भेजा! अब CWC के 5 सदस्य पॉक्सो के तहत फंसे, एक गिरफ्तार
Panna News: रेप पीड़िता को दोबारा दरिंदे के पास भेजा! अब CWC के 5 सदस्य पॉक्सो के तहत फंसे, एक गिरफ्तार Panna rape victim sent back
Panna News/Image Source: IBC24
- पॉक्सो केस में बड़ा खुलासा,
- पन्ना बाल कल्याण समिति के 5 सदस्य निलंबित,
- नाबालिग पीड़िता को दोबारा आरोपी के पास भेजा गया,
पन्ना: Panna News: बलात्कार पीड़िता नाबालिग को आरोपी के पास भेजने और उसके साथ दोबारा दुष्कर्म की वारदात में लिप्त पाए जाने पर पन्ना ज़िले की बाल कल्याण समिति के पाँच सदस्यों पर पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
अब इस समिति का प्रभार छतरपुर की बाल कल्याण समिति को सौंपा गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग वल्लभ भवन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। पन्ना ज़िले की बाल कल्याण समिति में भानु प्रताप जड़िया (अध्यक्ष), सुदीप कुमार श्रीवास्तव, अंजलि सिंह, आशीष बोस और प्रमोद कुमार को नियुक्त किया गया था।
Panna News: लेकिन इन सभी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज होने के बाद तत्काल प्रभाव से इन्हें निलंबित कर दिया गया है। साथ ही छतरपुर ज़िले की बाल कल्याण समिति को पन्ना समिति का प्रभार सौंपा गया है। इन पाँच सदस्यों में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि शेष चार सदस्य अभी फरार हैं।
ये भी पढ़े

Facebook



