Panna news: मंदिर दर्शन करने जा रहे परिवार पर आफत बनकर आई मधुमक्खी, 3 लोगों की हालत बेहद नाजुक
मंदिर दर्शन करने जा रहे परिवार पर आफत बनकर आई मधुमक्खी, 3 लोगों की हालत बेहद नाजुक The bee came as a disaster on the family going to visit the temple, condition of 3 people very critical
The bee came as a disaster on the family going to visit the temple, condition of 3 people very critical
पन्ना। जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदिर दर्शन के लिए देव पर्वत यूपी का एक परिवार गया था, जहां पर अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं, जबकि पति-पत्नी की हालत नाजुक बनी है।
Read more: इस साल नहीं झेलनी पड़ेगी पानी की मार, भूजल स्तर बढ़ाने के लिए नगर पंचायत कर रहा नई पहल
जैसे ही मधुमक्खियों ने लोगों को काटा मंदिर परिसर में भगदड़ का माहौल देखा गया। दंपति और दो अन्य लोगों को अजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस हमले में 3 लोगों को बुरी तरह घायल हुए है, जबकि एक अन्य व्यक्ति इस घटना में सामान्य रूप से घायल है। IBC24 से अमित खरे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



