Devar Ne Bhabhi Ke Sath Kiya Galat Kaam : भाभी की इस हरकत से नाराज था देवर..! आए दिन दोनों में होती थी अनबन, मौका देखकर कर दिया बड़ा कांड…
पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है!The brother-in-law killed his sister-in-law| Latest Crime News
Devar murdered Bhabhi
Devar murdered Bhabhi : पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पड़ोसन के साथ बकरी चराने से मना करने पर देवर और भाभी में विवाद हो गया। जब भाभी पड़ोसन के साथ बकरी चराने जाने को लेकर नहीं मानी तो शराब के नशे में धुत गुस्साए देवर ने अपनी ही भाभी को कुल्हाड़ी से मार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंच गया जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया।
क्या है पूरा मामला?
Devar murdered Bhabhi : घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कलही केवट उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बाराकगरे पड़ोस की महिला के साथ बकरी चराने जंगल जाती थी जो उसके देवर को नागवार गुजरा जिसको लेकर उसके देवर राजा राम के द्वारा बार-बार मना किया गया। इसी बात को लेकर कल दोपहर में मृतिका और उसके देवर के बीच विवाद हो गया।
नाराज देवर ने बकरी चराने गई अपनी भाभी को कुल्हाड़ी से मार कर मौत के घाट उतार दिया। खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर अजयगढ़ थाना पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी मृतिका के लड़के को दी। घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Facebook



