Tiger seen resting in the water at the village bordering Panna Tiger Reserve
This browser does not support the video element.
अमित खरे, पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे ग्राम मनकी में बाघ की दहशत से ग्रामीण सहमे हुए हैं। सड़क किनारे भरे पानी में बाघ आराम फरमाता दिखा। इस बीच राहगीरों ने बाघ का आराम फरमाते और अटखेलियां करते हुए वीडियो बना लिया।
देश-दुनिया में बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में अब राहगीरों को अक्सर राह चलते बाघों के दीदार हो रहे हैं, लेकिन इन दिनों पन्ना टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे ग्राम मनकी में बाघ की दहशत से लोग सहमे हुए हैं।
बतादे कि मामला पन्ना टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे ग्राम मनकी का है, जहां सड़क किनारे गड्ढे में भरे पानी में एक विशालकाय बाघ आराम फरमाता और गर्मी से राहत पाने पानी में अटकेलिया करते हुए राहगीरों को दिखा। हालांकि ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम को दे दी गई है और इस तरह गांव के पास बाघ के होने से ग्रामीण दहशत में है और अपने-अपने घरों में दुबक गए हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें