Panna Viral Video: ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ साहब…’ पत्नी ने बेरहमी से की पति की पिटाई, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात, देखें वीडियो
Panna Viral Video: 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ साहब...' पत्नी ने बेरहमी से की पति की पिटाई, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात, देखें वीडियो
Panna Viral Video/ Image Credit: IBC24
- आपसी विवाद में पत्नी ने पति की लात घुसो से पिटाई की
- पति की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
- पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
Panna Viral Video: पन्ना। मेरठ में पत्नी मुस्कान के द्वारा पति सौरभ के टुकड़े करके मारने की घटना के बाद से देश के कई जगहों से ऐसे प्रताड़ना के वीडियो सामने आने लगे हैं, जिसमें पत्नी द्वारा अपने पति की बेरहमी से पिटाई की जा रही हो या फिर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही। ताजा मामला मध्यप्रदेश के पन्ना से सामने आया है, जहां पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी ही पत्नी की क्रूरता की कहानी बताते हुए आवेदन सौंपा और मदद की गुहार लगाई कि, ‘मुझे मेरी पत्नी से बचाओ साहब’। इधर, शिकायत के बाद साहब ने भी मदद का भरोसा दिया।
Read More: Meerut Saurabh Murder Case Update: सौरभ हत्याकांड में बड़ा खुलासा.. तंत्र-मंत्र नहीं, इस वजह से मुस्कान ने की थी पति की हत्या
पीड़ित पति ने बताया कि, रेलवे में लोको पायलट होने के चलते-धवारी चौराहा वन स्टाप सेंटर के पास सतना में निवास करता हूँ। मेरा विवाह हर्षिता रैकवार के साथ जून 2023 मे हिन्दू रीति -रिवाज के अनुसार हुआ था। शादी के बाद से ही मेरी पत्नी, सास व साला रुपयों व सोने-चांदी की मांग को लेकर मुझे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। चूंकि मैने एक गरीब घर की लड़की से शादी करने का फैसला किया था, मैने शादी में कोई भी दान-दहेज नहीं लिया था। क्योंकि वे लोग बहुत गरीब थे तथा पत्नि के पिता पट्रोल पम्प में नौकरी करते हैं।
Read More: वक्फ बिल पेश होने से पहले अमित शाह से मिले सपा के तीन बागी विधायक, अखिलेश यादव को मिलेगा फिर झटका?
पीड़ित पति ने आगे कहा कि, शादी के बाद से ही मेरी पत्नी मुझे मेरे माता-पिता से बात नहीं करने देती है और न ही मेरे घर में किसी को आने देती, न ही दोस्तों से मिलने व बात, न ही घर के काम में मदद सहयोग करने देती है। मेरी पत्नी मुझसे गाली गलौज व मारपीट करती रहती है। उसी की मारपीट के कारण मैने अपने घर में कैमरा लगाया हुआ है, जो वीडियो मेरे पास आज भी मौजूद है। मुझसे लड़ाई-झगड़ा करने के बाद मेरी पत्नी ने अपनी माँ व भाई को सतना बुलाया तथा मेरे ही घर की बात को लेकर विगत दिनांक-20 मार्च 2025 को करीब 12 बजे मेरे साथ सभी लोगों ने मिलकर मारपीट की। पीड़ित ने बताया की मुझे कई जगह चोटे आई, जिसके बाद मैने थाना सिटी कोतवाली सतना में रिर्पोट किया।
Read More: Minor Dead Body Found: दर-दर ढूंढ रहा था जिसे हर कोई, नदी के रेत में दबी मिली उस नाबालिग की लाश.. बलौदाबाजार का मामला
पीड़ित ने बताया कि, जैसे ही मेरी पत्नी व उनके घर वालो को रिर्पोट की जानकारी हुई कि मैने थाने में रिर्पोट किया है, वैसे ही मेरी पत्नी हर्षिता रैकवार धमकी देने लगी कि मैं आत्महत्या कर लूंगी तथा बेटी को भी मार डालूंगी। इतना ही नहीं तुम्हे व तुम्हारे परिवार वालो को झूठे मुकदमे में फंसा दूगी और जेल भिजवा दूँगी। चूंकि मेरी पत्नी एक बार मच्छर मारने वाली दवा भी पी चूकी है, मैं बहुत भयभीत व परेशान हूं। मैंने थाना अजयगढ में भी आवेदन पत्र दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण यह आवेदन देने की नौबत आई है। वर्तमान में मैं पन्ना जिले के अजयगढ़ का निवासी हूं इसलिए मैंने आवेदन अजयगढ़ में दिया है।

Facebook



