Reported By: Sunil Sahu
,Minor Dead Body Found in Balodabazar || Image- IBC24 News File
Minor Dead Body Found in Balodabazar : बलौदाबाजार: जिले के लवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोंगरीडीह महानदी पुल के नीचे 14 वर्षीय नाबालिग छात्र की रेत में दबी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। डोंगरीडीह निवासी यह नाबालिग छात्र आठवीं कक्षा में पढ़ता था। तीन दिन पहले वह घर से घूमने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। अगले दिन परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लवन थाने में दर्ज कराई।
आज, मंगलवाए को महानदी के किनारे स्थित तरबूज की बाड़ी में एक ग्रामीण को रेत में दबी हुई एक लाश दिखाई दी। उसने तुरंत लवन पुलिस को सूचना दी। (The murderer has strangled him to death) मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की और पुष्टि की कि यह गुमशुदा छात्र का ही शव है।
Minor Dead Body Found in Balodabazar : प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अज्ञात हत्यारे ने पहले बेल्ट से गला घोंटकर छात्र की हत्या की, फिर शव को रेत में दबाकर फरार हो गया। फिलहाल, क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम मौके पर जांच में जुटी है।