khandwa bus accident
खंडवा। khandwa bus accident news : खंड़वा से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। तेज रफ्तार यात्री बस नदी में गिर गई है। इससे बस में सवार 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। बताया जाता है कि ये हादसा सनावद और धनगांव के बीच हुआ। सभी घायलों को सनावद के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : कई बार मनाने पर भी नहीं मानी नाराज टीचर, तो छात्र ने कर दिया ‘KISS’, वायरल हो रहा वीडियो
फिलहाल, घायलों का रेस्क्यू जारी है। इस हादसे के बाद चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के गांव वाले भी मदद के लिए पहुंचे। हादसे की सूचना पर कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। गनीमत रही की नदी में पानी कम था। इससे यात्रियों को संभलने का मौका मिल गया। यात्रियों ने बस का दरवाजा खोला और बाहर निकल गए। वहीं कुछ यात्री खिड़की के सहारे भी बाहर निकले। ग्रामीणों ने यात्रियों को रस्सी के सहारे बाहर निकलने में मदद की।
यह भी पढ़ें : अब 800 रुपए से कम कीमत पर मिलेगा गैस सिलेंडर, बस करना होगा ये काम, फटाफट करें बुकिंग
बताया जा रहा है कि नदी से पुल की ऊंचाई करीब 10 फीट है। बस ड्राइवर ने आगे जा रही गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान ये हादसा हो गया। बारिश की वजह से रोड पर फिसलन है।