अगले लोकसभा चुनावों से पहले जनता को बांटा जा रहा है : कमलनाथ |

अगले लोकसभा चुनावों से पहले जनता को बांटा जा रहा है : कमलनाथ

अगले लोकसभा चुनावों से पहले जनता को बांटा जा रहा है : कमलनाथ

:   Modified Date:  April 4, 2023 / 08:18 PM IST, Published Date : April 4, 2023/8:18 pm IST

इंदौर (मध्य प्रदेश), चार अप्रैल (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले जनता को बांटा जा रहा है। उन्होंने पंजाब में खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों की हरकतों और पश्चिम बंगाल व कुछ अन्य राज्यों में रामनवमी के दिन हुईं सांप्रदायिक झड़प की घटनाओं का हवाला देते हुए यह बात कही।

कमलनाथ, ‘‘संविधान का संरक्षण और संविधान का उत्थान’’ विषय पर अखिल भारतीय पेशेवर कांग्रेस (एआईपीसी) की मध्य प्रदेश इकाई द्वारा इंदौर में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा,‘‘हम अखबारों में पढ़ रहे हैं कि तमिलनाडु में हिंदी भाषा को लेकर विवाद चल रहा है। पंजाब में खालिस्तान के समर्थन में नारे लगने शुरू हो गए हैं। पिछले हफ्ते हमने सुना किस तरह (रामनवमी के) जुलूसों में रुकावट पैदा की गई।’’ कमलनाथ ने कहा कि धार्मिक जुलूस पहले भी निकलते थे, लेकिन अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के चलते पथराव, विवाद और हंगामा किया जा रहा है, ताकि लोगों को बांटा जा सके। उन्होंने कहा,‘‘आप जानते ही हैं कि अगर हमारा संविधान गलत हाथों में चला जाए और हमारी संस्कृति की नींव हिला दी जाए, तो इसका क्या परिणाम होगा।’’

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि देश की सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग करके विपक्षी दलों को दबाने की रणनीति पर काम किया जा रहा है, ताकि सत्तारूढ़ भाजपा के बुरे कामों को छिपाया जा सके।

उन्होंने कहा,’क्या कोई भाजपा नेता कह सकता है कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री रहने के दौरान मैंने उसे परेशान करने के लिए उसके खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू कराई हो? तब मेरे पास दस्तावेजों का पुलिंदा आता था और मुझे कहा जाता था कि मैं संबंधित लोगों के खिलाफ आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) या पुलिस में मामला दर्ज करा दूं, लेकिन मैं कहता था कि ऐसे मामले बाद में देखेंगे।’’

कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में मंत्री रहे कमलनाथ ने यह भी कहा कि उस सरकार के कार्यकाल में भाजपा नेता 2जी स्पेक्ट्रम और कोयला खदान आवंटन में बड़े-बड़े घोटालों के आरोप लगाते थे। उन्होंने पूछा,‘‘… क्या वे (भाजपा नेता) इन मामलों में कोई अदालती मुकदमा जीते और क्या कोई आरोपी सजा पाकर जेल गया?’

भाषा हर्ष रंजन दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)