IBC24 Maha Kumbh Conclave 2025: ‘नागर ब्राह्मण थे बोहरा समाज के लोग, कराया गया धर्म परिवर्तन’ रामेश्वर दास महाराज ने IBC24 के मंच से किया बड़ा खुलासा
'नागर ब्राह्मण थे बोहरा समाज के लोग, कराया गया धर्म परिवर्तन', People of Bohra community were Nagar Brahmins, they were forced to convert their religion
IBC24 Maha Kumbh Conclave 2025। Photo Credit: IBC24
उज्जैन। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर 1 न्यूज चैनल IBC24 हमेशा से अपने जनहित के मुद्दों के लिए पहचाना जाता है। पिछले 16 साल से लगातार जनता की आवाज को बुलंद करते हुए IBC24 ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। हमारी प्राथमिकताओं में केवल खबरें ही नहीं.. धार्मिक और सामाजिक मुद्दे भी है। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के बीच बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में IBC24 आज अपना खास कार्यक्रम महाकुंभ संवाद आयोजित कर रहा है, जिसमें कई महंत और अफसर शामिल हो रहे हैं।
कार्यक्रम के दूसरे सेशन ‘सनातन का शक्ति केंद्र’ में अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के अध्यक्ष महेश पुजारी, स्वास्तिक पीठाधीश्वर संत अवधेश पुरी महाराज और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रामेश्वर दास महाराज ने अपनी बात रखी। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रामेश्वर दास महाराज ने IBC24 के मंच से एक बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे धर्म-शास्त्रों में और संत-महात्मों ने कहा कि विश्व हमारा परिवार है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई जो कोई हमारे धर्म में आता है तो शीरोधार्य है। बोहरा समाज पहले नागर ब्राह्मण थे, उनका धर्मांतरण कराया गया। कुछ मलाई समाज के लोग थे, जो पंजाबी बन गए। सनातन धर्म में आकर कोई स्नान करे तो कोई तकलीफ नहीं है, लेकिन सनातन का विरोध कर कोई आना चाहे तो उस पर आपत्ति है।
वहीं अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के अध्यक्ष महेश पुजारी ने महाकुंभ में गैर हिंदुओं को प्रवेश के संबंध में किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर हमारा देश सर्वधर्म समभाव की बात करता है तो किसी के प्रवेश पर रोक वाली बात नहीं होना चाहिए। अगर यह बात आती है तो सनातनियों के कोई भी आयोजन में गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित होना चाहिए।
No products found.
Last update on 2025-12-27 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



