यहां के उप राज्यपाल के खिलाफ कोर्ट में निजी परिवाद दायर, महात्मा गांधी के खिलाफ की थी ऐसी टिप्पणी

यहां के उप राज्यपाल के खिलाफ कोर्ट में निजी परिवाद दायर, Petition in Gwalior court against LG Manoj Sinha for commenting on Gandhi

यहां के उप राज्यपाल के खिलाफ कोर्ट में निजी परिवाद दायर, महात्मा गांधी के खिलाफ की थी ऐसी टिप्पणी

LG Manoj Sinha Statment/Image Credit: Manoj Sinha X Handle

Modified Date: June 13, 2023 / 05:22 pm IST
Published Date: June 13, 2023 5:22 pm IST

नासिर गौरी, ग्वालियरः Petition in Gwalior court against LG Manoj Sinha  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को बिना डिग्री वाला बताने वाले जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के खिलाफ गांधीवादी विचारक डॉ राकेश पाठक ने ग्वालियर के जिला न्यायालय में इस्तगासा पेश कर दिया है। डॉ पाठक ग्वालियर के चीफ़ जुडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने इस्तगासा प्रस्तुत कर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के ख़िलाफ़ गांधी जी की मानहानि करने पर मुकदमा चलाने की अपील की। इस पूरे मामले की सुनवाई 21 जून को होगी। इसी सुनवाई के बाद ये तय होगी कि ये मामला ग्वालियर में चलाने योग्य है या नहीं।

Read More : सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच है मतभेद? स्वास्थ्य मंत्री ने कर दिया बड़ा खुलासा 

Petition in Gwalior court against LG Manoj Sinha  दरअसल मनोज सिन्हा ने विगत 23 मार्च को ग्वालियर के एक निजी विश्वविद्यालय में एक आयोजन में कहा था कि महात्मा गांधी शिक्षित नहीं थे। मुझे नहीं लगता कि किसी में साहस है कि ये बात कह सके लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके पास एक भी यूनिवर्सिटी डिग्री या क्वालिफिकेशन नहीं थी। उन्होंने कहा था कि हममें से कई लोग ये सोचते हैं कि उनके पास क़ानून की डिग्री थी, लेकिन उनके पास ये नहीं थी। उनकी एकमात्र योग्यता हाई स्कूल डिप्लोमा थी।

 ⁠

Read More : BJP ने किया गहलोत सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन, भीड़ देख एक्शन में आई पुलिस, कर दी पानी की बौछार 

इस पूरे मामले को लेकर राकेश पाठक का कहना है कि गांधी जी की प्रतिष्ठा को इस ठेस पहुंची। अगले उन्होनें इस मामले में मनोज सिंहा को नोटिस दिया था। साथ ही माफी मांगने के लिए कहा था, लेकिन दो महीने बीतने के बाद ऐसा नही हुआ। नोटिस की प्रति राष्ट्रपति को भी भेजी गई थी। बहरहाल अब इस मामले की अगली सुनवाई 21 जून को होगी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।