PM Modi In Dhar/Image Credit: IBC24
PM Modi In Dhar: धार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के दौरे पर है। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के धार जिले में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने यहां कई विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ किया।
PM Modi In Dhar: योजनाओं का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि, पाकिस्तान से आए आतंकियों ने बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा लेकिन हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। आतंकी मसूद इलियास कश्मीरी के वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, कल ही, देश और दुनिया ने देखा है, पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया। उन्होंने आगे कहा कि, यह नया भारत है, यह किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है। नया भारत है, घर में घुसकर मारता है।
PM Modi In Dhar: पीएम मोदी ने आगे कहा कि, देशभर में अलग-अलग चरणों में आदि सेवा पर्व की गुंज पहले से ही सुनाई दे रही है। आज से इसका मध्य प्रदेश संस्करण भी प्रारंभ हो रहा। ये अभियान धार समेत MP के आदिवासी समाज को जोड़ेगा। विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का सेतु बनेगा। जांच भी मुफ्त होगी, दवाई भी मुफ्त मिलेगी।