सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, मध्य प्रदेश की योजनाओं के लोकार्पण का किया अनुरोध
सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात : PM Narendra Modi may come to Madhya Pradesh
भोपालः Modi may come to Madhya Pradesh मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में चल रही केंद्र की योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
Modi may come to Madhya Pradesh मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री को उन्होंने मध्यप्रदेश में रिवर लिंकिंग प्रोग्राम के तहत केन-बेतवा लिंक के भूमिपूजन का न्योता दिया है। इसके साथ ही महाकाल मंदिर परिसर के विस्तार के लोकार्पण, इंदौर में गीले कचरे से CNG बनाने के प्लांट के लोकार्पण और प्रदेश में महिला स्वसहायता समूहों के जरिए बनने वाले रेडी टू ईट के लिए तैयार 7 प्लांटों के लोकार्पण के लिए भी पीएम मोदी को आमंत्रित किया है।

Facebook



