PM Narendra Modi MP Visit: जन्मदिन पर पीएम मोदी का मध्य प्रदेश दौरा, ‘पीएम मित्र पार्क’ की रखेंगे आधारशिला, सेवा पखवाड़ा की भी करेंगे शुरुआत

PM Narendra Modi MP Visit: पीएम मोदी बुधवार को मध्यप्रदेश के धार जिले के दौरे पर रहेंगे। यहां पीएम मोदी पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखेंगे।

  •  
  • Publish Date - September 16, 2025 / 02:48 PM IST,
    Updated On - September 16, 2025 / 02:53 PM IST

Chhattisgarh News/ Image Credit : X Handle

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी बुधवार 17 सितंबर को मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे।
  • अपने जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी धार में ‘पीएम मित्र पार्क' की आधारशिला रखेंगे।
  • पीएम मोदी सेवा पखवाड़ा का भी शुभारंभ करेंगे।

PM Narendra Modi MP Visit: भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को मध्यप्रदेश के धार जिले के अपने दौरे के दौरान देश के पहले पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखेंगे और पखवाड़े भर चलने वाले ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह जानकारी दी। सीएम डॉ. यादव ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री बुधवार को धार जिले के भैंसोला गांव में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का भी शुभारंभ करेंगे। इसमें माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए प्रसव पूर्व जांच और पोषण परामर्श भी दिया जाएगा। किशोरियों के लिए मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण पर प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: NHM Employee Strike News: बर्खास्तगी की चेतावनी के बाद भी हड़ताल में एनएचएम कर्मी, सरकार ने दिया 5 बजे तक का अल्टीमेटम, नहीं माने तो होगी बर्खास्तगी

पीएम मोदी करेंगे सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ

PM Narendra Modi MP Visit: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आगे कहा कि यह पखवाड़ा प्रधानमंत्री के स्वस्थ समाज, सशक्त राष्ट्र के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को विकसित भारत 2047 के मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। सीएम डॉ.  यादव ने कहा, ‘‘हम एक स्वस्थ समाज की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। महिलाओं का स्वास्थ्य और सशक्तिकरण प्रगति का आधार है।’’सीएम डॉ.  यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वह ‘सेवा पखवाड़ा’ (17 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित होने वाला सेवा पखवाड़ा) का उद्घाटन करेंगे और राज्य की जनता को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें: 1xBet App Money Laundering Case: युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और अभिनेता सोनू सूद को ED ने किया तलब, इस मामले में करेगी पूछताछ 

पीएम मित्र पार्क के लिए मिला 23 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश

PM Narendra Modi MP Visit: सीएम डॉ.  यादव ने बताया कि धार में प्रस्तावित ‘पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल’ (पीएम मित्र) पार्क को 114 प्रमुख कपड़ा कंपनियों से 23 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि पार्क परियोजना के पूरी तरह विकसित होने पर रोजगार का आंकड़ा तीन लाख तक पहुंचने का अनुमान है। यह केवल एक संख्या नहीं है, बल्कि लाखों परिवारों के जीवन में आने वाला एक ठोस बदलाव है।

यह भी पढ़ें: Panna Crime News: पत्नी के साथ गन्दा काम कर रहा था दोस्त… पति ने रच दी खौफनाक साजिश, जब जमीन खोदी गई तो सच आया समाने

जन्मदिन पर पीएम मोदी का दूसरा एमपी दौरा

PM Narendra Modi MP Visit: एक अधिकारी ने पहले बताया था कि यह पार्क ‘5 एफ विजन’ – फार्म-टू-फाइबर-टू-फैक्टरी-टू-फैशन-टू-फॉरेन – पर आधारित है। उन्होंने बताया कि पीएम मित्र पार्क की कुल 2,158 एकड़ भूमि में से लगभग 1,300 एकड़ भूमि का आवंटन पूरा हो चुका है और शेष भूमि भी चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे और अपने जन्मदिन पर यह उनका मध्य प्रदेश का दूसरा दौरा होगा। प्रधानमंत्री ने 17 सितंबर, 2022 को नामीबिया से लाए गए जंगली चीतों को राज्य के श्योपुर ज़िले के कुनो राष्ट्रीय उद्यान के एक बाड़े में छोड़ा था। इन चीतों को ‘प्रोजेक्ट चीता’ के तहत भारत लाया गया था।

पीएम मोदी मध्यप्रदेश में किस जगह का दौरा करेंगे?

पीएम मोदी मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव में जाएंगे, जहाँ वे पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखेंगे और सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करेंगे।

पीएम मोदी सेवा पखवाड़ा में क्या करेंगे?

सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) के दौरान महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता और सामाजिक कल्याण से जुड़े कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए पीएम मित्र पार्क से क्या लाभ होगा?

पीएम मित्र पार्क में 23 हजार करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्ताव मिला है, जिससे लगभग तीन लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

पीएम मोदी का जन्मदिन कब है और इस मौके पर क्या खास है?

पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है। इस दिन वे मध्यप्रदेश दौरे पर आकर सेवा पखवाड़ा की शुरुआत करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी के पिछले एमपी दौरे में क्या हुआ था?

17 सितंबर 2022 को पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामीबिया से लाए गए चीतों को मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा था, जिसे ‘प्रोजेक्ट चीता’ के तहत लाया गया था।