Jabalpur News: ग्राम पंचायत के सरकारी शेड में 52 परियों पर दांव लगा रहे थे जुआरी, तभी आ धमकी पुलिस, आठ लोगों को किया गिरफ्तार
Jabalpur News: ग्राम पंचायत के सरकारी शेड में 52 परियों पर दांव लगा रहे थे जुआरी, तभी आ धमकी पुलिस, आठ लोगों को किया गिरफ्तार
Jabalpur News | Photo Credit IBC24
- रिमझा गांव के सरकारी टीन शेड में जुए का अड्डा
- 8 आरोपी पकड़े गए
- पुलिस ने मौके से ₹18,000 नकद जब्त किए
जबलपुर: Jabalpur News जिले में जुआ और सट्टा जैसी गैरकानूनी गतिविधियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। जगह जगह पर पुलिस छापेमारी कर रही है। लेकिन इसके बाद भी जुए और सट्टे का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि एक बार फिर पुलिस ने जुआं के फड़ पर छापा मार कार्रवाई की है। जिसमें आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
Jabalpur News मिली जानकारी के अनुसार, मामला पाटन थाना क्षेत्र का है। दरअसल, जुआरियों ने ग्राम पंचायत के सरकारी टीन शेड को अपना अड्डा बना लिया था और आए दिन दिन टीन शेड में जुआं खिलाया जाता था।
तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रिमझा गांव के सरकारी टीन शेड पर दबिश दी जहां आठ जुआरी रंगे हाथों जुआं खेलते हुए पकड़े गए। बताया जा रहा है कि आरोपियों के कब्जे से 18 हजार रुपए भी जब्त किया गया है।

Facebook



