Morena News: अवैध शराब की फैक्ट्री संचालन करने वाला मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, केमिकल से कर रहे थे अवैध शराब का निर्माण
Morena News: अवैध शराब की फैक्ट्री संचालन करने वाला मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, केमिकल से कर रहे थे अवैध शराब का निर्माण
Illegal Liquor Factory
सतेंद्र सिंह तोमर, मुरैना:
Illegal Liquor Factory: चंबल अंचल की सबसे बड़े अवैध शराब की फैक्ट्री संचालन करने वाले मुख्य आरोपी शनि सिकरवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपी बानमोर थाना इलाके के फूलपुर गांव के पास अवैध शराब की फैक्ट्री का संचालन कर रहा था जिसमें खतरनाक केमिकल ओपी से अवैध शराब बनाई जा रही थी। पुलिस ने 600 लीटर ओपी केमिकल सहित भारी मात्रा में बारदाना और शराब बनाने वाली मशीनों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुखबिरों के द्वारा मिली थी सूचना
मुख्य आरोपी लंबे समय से ग्वालियर जिले में अवैध शराब की फैक्ट्री का संचालन कर रहा था पुलिस ने जब आरोपी को ग्वालियर में पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने अपने मुरैना इलाके में पानी की सप्लाई करने वाली फैक्ट्री में अवैध शराब बनाना शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान को मुखबिरों के द्वारा सूचना मिली थी के बानमोर इलाके में कुछ दिन पूर्व से अवैध शराब बनने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। इस पूरे मामले में आबकारी विभाग की अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है,क्योंकि पकड़ी गई फैक्ट्री में जो अवैध शराब की पैकिंग करने वाले गत्ते के कार्टून और रैपर पुलिस ने जब्त किए हैं, उनमें ग्वालियर जिले की रायरु स्थिति शराब की फैक्ट्री का एड्रेस और स्टीकर मिले हैं।
कुछ महिने पहले ही जेल से छूटा था आरोपी
इससे ऐसा लग रहा है कि आबकारी विभाग के जिला अधिकारी शराब की फैक्ट्री रायरू पर जाकर कभी जांच पड़ताल नहीं करते हैं। आरोपी शनि सिकरवार को पुलिस ने भिंड जिले में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत के मामले में कुछ महीने पूर्व गिरफ्तार किया था वह जेल से छूटने के बाद अवैध शराब का कारोबार फिर से शुरू कर दिया। मुरैना जिले में भी विधानसभा के उपचुनाव के बाद जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की मौत हुई थी जिसमें कई रसूखदार नाम शामिल थे। उसमें कई आरोपियों को राजनेताओं के सहयोग से पुलिस द्वारा बचाया गया था लेकिन अब अधिकारी दावा कर रहे हैं के आरोपी शनि सिकरवार से पूछताछ की जाएगी और कौन-कौन आरोपी इस पूरे अवैध शराब के कारोबार में लिप्त हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Illegal Liquor Factory: पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी आने वाले विधानसभा चुनाव में नेताओं से अवैध शराब देने का ऑर्डर भी ले चुका है। विधानसभा चुनाव में शराब की मात्रा बढ़ जाती है इस कारण से आरोपी केमिकल से अवैध शराब का निर्माण कर रहा था। पुलिस ने एक ड्रम 200 लीटर का ओपी द्वारा शराब बनाई गई थी वह भी जब्त किया है। पुलिस ने 5 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस आज पांच आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड भी लगी जिससे पूछताछ के दौरान आरोपी कई बड़े खुलासे भी कर सकते हैं।

Facebook



