Skeleton recovered from Indore airport: इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर से एक मानव कंकाल बरामद किया गया है। कंकाल मिलने के बाद एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। एयरोड्रम थाने के प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि 23 जनवरी की रात इंदौर के हवाई अड्डे के परिसर में एक मानव कंकाल बरामद किया गया है। इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।
Skeleton recovered from Indore airport: पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंकाल को फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) द्वारा जांच के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद आगे की जानकारी सामने आएगी। पुलिस ये पता लगाने में है कि कंकाल उच्च सुरक्षा वाले एयरपोर्ट पर कैसे पहुंचा? पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए छानबीन करेगी। बता दें कि पुलिस एयरपोर्ट के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।
Read more : Mr. 360 सूर्यकुमार यादव बने ICC के मेंस टी T-20 प्लेयर ऑफ़ दी ईयर, रिकार्ड ऐसे की दूर-दूर तक कोई नहीं
पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कंकाल एक साल का पुराना है। अधिकारी ने कहा, ‘हम यह नहीं बता सकते कि कंकाल पुरुष या महिला का है या नहीं। हम जांच के लिए अवशेष भेजेंगे।’
आज ही निपटा ले सारे काम, इतने दिन बंद रहेंगे…
7 hours agoJURM KI BAAT : 13 साल की छात्रा के साथ…
8 hours ago