Sagar Crime News/ Image Credit: IBC24.IN
सागर: Sagar Crime News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के गढ़ाकोटा में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सूचना के आधार पर मिली। स्कार्पियो की तलाशी लेने पर 60 पेटी देशी और विदेशी शराब पाई गई, जिसकी कुल मात्रा लगभग 567 लीटर है। बरामद शराब की कीमत करीब 3.5 लाख रुपये आंकी गई है, जबकि स्कॉर्पियो सहित कुल जब्त माल की कीमत 13.5 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Sagar Crime News: गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। देर रात सूचना मिली कि दमोह की ओर से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो क्रमांक MP15 CB 4468 में भारी मात्रा में अवैध शराब गढ़ाकोटा लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की। कुछ देर बाद तेज रफ्तार में आती उक्त स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक वाहन को प्रहलाद नगर की ओर मोड़कर भाग गया।
Sagar Crime News: पुलिस ने पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया। गौरतलब है कि गढ़ाकोटा और इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार लंबे समय से फल-फूल रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। अब देखने वाली बात होगी कि गढ़ाकोटा पुलिस आगे और कितनी सख्त कार्रवाई करती है।