Damoh Accident News : पुलिस की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई युवक की मौत
Damoh Accident News : दमोह जिले में पुलिस विभाग की गाड़ी ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौक पर ही मौत हो गई।
MP News
दमोह : Damoh Accident News : मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सड़क में हो रहे हादसों की संख्या में लगातर बढ़ोतरी हो रही है। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की तरफ से लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके बाद भी सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर दमोह जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।
Damoh Accident News : मिली जानकारी के अनुसार, दमोह जिले में पुलिस विभाग की गाड़ी ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौक पर ही मौत हो गई। यह घटना तारादेही थाना क्षेत्र में हुई है। इस हादसे के बाद मृतक युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Facebook



