शह मात The Big Debate : लाडली राशि पर रार.. कांग्रेस कोर्ट जाने को तैयार, क्या कांग्रेस के दबाव बनाने से योजना की राशि बढ़ाएगी सरकार? देखिए ये वीडियो

लाडली राशि पर रार.. कांग्रेस कोर्ट जाने को तैयार, Politics heated up in Madhya Pradesh over the amount of Ladli Rashi

शह मात The Big Debate : लाडली राशि पर रार.. कांग्रेस कोर्ट जाने को तैयार, क्या कांग्रेस के दबाव बनाने से योजना की राशि बढ़ाएगी सरकार? देखिए ये वीडियो

Politics heated up in Madhya Pradesh

Modified Date: June 19, 2025 / 12:06 am IST
Published Date: June 19, 2025 12:05 am IST

भोपालः इन दिनों मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि के बहाने सियासी दल एक दूसरे को शह मात देने की कोशिश कर रहे हैं और अब तो कोर्ट जाने की धमकी दी जा रही है। दरअसल पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मोहन सरकार को उसकी सबसे बड़ी फ्लैगशिप योजना लाडली बहना योजना के लिए कोर्ट ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। पूछ रहे हैं कि जब सरकार ने वादा किया था कि आगे राशि बढ़ाकर 3000 कर दी जाएगी तो फिर आखिर वादाखिलाफी क्यों? 18 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और सरकार कुछ कर नहीं रही है। सवाल वाजिब भी है क्योंकि लाडलियों के चहेते मामा शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ये बात कही तो थी, जिसपर अब मोहन सरकार को कांग्रेस घेर रही है। सरकार क्या करेगी या फिर कोर्ट जाने की बात पर सिर्फ सियासत होगी।

Read More : Honeymoon murder: राजा से शादी से पहले सोनम ने प्रेमी को किए थे 100 से ज्यादा फोन कॉल, राज कुशवाह ही था संजय वर्मा नाम का शख्स

लाडली बहना योजना के मामले में एमपी की सियासत फिर गरमा गई है। कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी ने आधी आबादी के साथ बड़ा फरेब किया है, उन्हें धोखा दिया है। चुनाव में किया वादा अभी तक यानी सत्ता में आने के 18 महीने बाद भी नहीं निभाया है। लिहाजा कांग्रेस अब बीजेपी सरकार की वादाखिलाफी पर कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। दरअसल मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ये धमकी दी है कि बीजेपी ने अब तक लाडली बहनों को वादे के मुताबिक 3000 रुपए नहीं दिए हैं। कांग्रेस इसे आधी आबादी के साथ राजनैतिक अपराध करार दे रही है। इसलिए अब कांग्रेस बीजेपी सरकार की वादाखिलाफी पर कोर्ट जा रही है।

 ⁠

Read More : Vande Bharat: उत्सव VS ‘कार्टून’..शराब पर सियासी ‘रण’! शराब की लड़ाई..फिर सड़क पर आई! देखिए पूरी रिपोर्ट 

फिलहाल एमपी में 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की राशि मिल रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रक्षाबंधन के पहले 250 रुपए की अतिरिक्त राशि की सौगात देने का ऐलान हाल ही में किया है। यानी अब लाड़ली बहनों को अगली किस्त 1500 रुपयों की मिलेगी, लेकिन कांग्रेस का सवाल है कि अब तक बीजेपी ने अपना वादा क्यों नहीं निभाया? 3000 रुपयों की सौगात बीजेपी सरकार कब देगी? ये वो सवाल हैं जो ना सिर्फ कांग्रेस पूछ रही है, बल्कि लाड़ली बहने भी बीजेपी सरकार से पूछ रही हैं…उधर बीजेपी इस पर पलटवार कर रही है और कांग्रेस पर ही आरोप लगा रही है कि इस योजना को लेकर कांग्रेस कोर्ट इसलिए जा रही है ताकि वो इस योजना को ही बंद करा सके।

Read More : शह मात The Big Debate: खाद की किल्लत.. गरमाई सियासत, क्या किसान और धान के बहाने अपनी सियासी फसल पका रही कांग्रेस?

जाहिर है लाड़ली बहना योजना ही वो गेम चेंजर फैक्टर रही है, जिसने कांग्रेस की जीती हुई बाजी को हरवा दिया। अब कांग्रेस इसी लाड़ली बहना योजना के जरिए बीजेपी सरकार की घेराबंदी की कोशिश कर रही है, लेकिन क्या वाकई कांग्रेस लाड़ली बहना के मसले पर कोर्ट जाएगी या फिर ये धमकी भी सिर्फ सियासी ही साबित होगी?


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।