Vande Bharat: उत्सव VS ‘कार्टून’..शराब पर सियासी ‘रण’! शराब की लड़ाई..फिर सड़क पर आई! देखिए पूरी रिपोर्ट

Vande Bharat: उत्सव VS 'कार्टून'..शराब पर सियासी 'रण'! शराब की लड़ाई..फिर सड़क पर आई! देखिए पूरी रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 11:44 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 11:44 PM IST

CG Politics | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नई शराब दुकानें खोलने को लेकर विपक्षी हमला तेज
  • रायपुर में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन
  • शराब महोत्सव’ और तिलक-बैंड के साथ व्यंग्यात्मक प्रदर्शन

रायपुर: CG Politics छग की सियासत में शराब वो मुद्दा है। जिस पर हर किसी का सच जनता जानती है, लेकिन पार्टियां हैं फिर भी नहीं मानती हैं। 2018 में शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आने वाली कांग्रेस 5 साल में वादा पूरा नहीं कर पाई। बीजेपी उसे घेरती-कोसती रही लेकिन अब सत्ता में आने के बाद खुद 67 नई शराब दुकान खोले जाने पर घिरती नजर आ रही है।

Read More: Mandsaur Viral Video: गांव में ये कांड करते पकड़े गए तीन युवक, ग्रामीणों ने कपड़े उतरवाकर की पिटाई, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप

CG Politics सियासत में शराबियों का भी सम्मान हो सकता है। शराब दुकान पर पहुंचे लोगों का स्वागत तिलक लगाकर बैंड बाजे के साथ हो सकता है। बिल्कुल हो सकता है और ये हो चुका है। रायपुर में कांग्रेस ने कुछ इसी अंदाज में छग सरकार की नई आबकारी नीति के तहत 67 नई शराब दुकान खुलने का विरोध किया। रायपुर के पुलिस लाइन चौक में कांग्रेस ने शराब महोत्सव मनाया। कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी नेताओं और मंत्रियों का मुखौटा लगाकर शराब दुकान पहुंचे। नकली शराब बिकने का मामला हो या फिर अवैध शराब तस्करी का मुद्दा। बीजेपी सरकार पर आऱोपों की झड़ी लगा दी।

Read More: UP News: सामान खरीदने गए 5 साल के बच्चे से हैवानियत, दुकानदार ने ही किया कुकर्म, दी जान से मारने की धमकी 

कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया तो बीजेपी ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया। बीजेपी के जारी पोस्टर में कांग्रेस कार्यालय भवन को शराब में डूबा हुआ दिखाया गया है। जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को पोस्टर में प्रमुख जगह दी गई है। बीजेपी का कहना है कि गंगाजल की कसम खाकर खराब कांग्रेस ने 5 साल तक झूठ बोला इसलिए कांग्रेस के आधे नेता जेल में हैं और आधे बेल पर।

Read More: UP News: फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, सरकारी जमीन पर बने मदरसे को किया ध्वस्त, प्रशासन बोला- हम अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध 

शराब और सियासत मानो अब ऐसा हो गया है कि ये छग के सियासी सिक्के के 2 पहलू हो चुके हैं और आने वाले वक्त में इस पर मुद्दे पर सियासी पारा और हाई होगा।

क्या छत्तीसगढ़ में शराबबंदी लागू की गई है?

नहीं, 2018 में कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी का वादा किया था लेकिन पूरे कार्यकाल में इसे लागू नहीं किया गया।

बीजेपी सरकार पर "67 नई शराब दुकान" खुलने का आरोप क्यों लगाया गया?

हाल ही में बीजेपी सरकार द्वारा 67 नई शराब दुकानों की मंजूरी दी गई, जिसे लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है।

"शराब महोत्सव" क्या है और इसका उद्देश्य क्या था?

कांग्रेस द्वारा प्रतीकात्मक रूप से आयोजित यह विरोध प्रदर्शन था, जिसमें बैंड-बाजे और तिलक के साथ शराब नीति पर सरकार को घेरा गया।