रेलवे स्टेशन के कोच डिस्प्ले पर चला अश्लील मैसेज, जिसे देख शरमा गए यात्री, वीडियो वायरल

porn message on display board: रेलवे स्टेशन के कोच डिस्प्ले पर चला अश्लील मैसेज, जिसे देख शरमा गए यात्री, वीडियो वायरल

रेलवे स्टेशन के कोच डिस्प्ले पर चला अश्लील मैसेज, जिसे देख शरमा गए यात्री, वीडियो वायरल

porn message on display board

Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: November 2, 2022 2:44 pm IST

porn message on display board: इटारसी। देश के महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन में शुमार इटारसी रेलवे स्टेशन पर आज शाम भारी चूक हुई है। जैसे ही यात्रियों ने डिस्प्ले बोर्ड को देखा तो शर्म के मारे पानी पानी हो गए। डिस्प्ले पर ऐसी बात लिखी थी जिसे देखकर हर किसी की नजर झुक गईं। यहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्री प्रतीक्षालय के बाहर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर शाम 5 बजे अश्लील बाते चलने लगी साथ ही जिसमें गलियां भी लिखी हुईं थी।

ये भी पढ़ें- Morbi Bridge accident: बार एसोसिएशन से केस नहीं लड़ने का प्रस्ताव पास, हादसे में 9 लोग गिरफ्तार

ठेकेदार संचालित करता है बोर्ड

porn message on display board: जैसे ही इसस मामले की जानकार उप स्टेशन को लगी तो प्रबंधक द्वारा तत्काल एमसीबी गिरा कर डिस्प्ले को बंद किया गया इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, इस वीडियो में डिस्प्ले पर चल रहे अश्लील मैसेज को पढा जा सकता है। गौरतलब है कि यह डिस्प्ले ठेकेदार संचालित करता है आशंका है कि किसी तकनीकी चूक या कर्मचारियों की हरकत के कारण आपत्तिजनक मैसेज डिस्पले पर रन हो गया। इस मामले की जांच कराई जा रही है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- MPESB MPPEB की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड-पेपर कोड जारी, दो शिफ्ट में होगी परीक्षा, 2557 पदों पर होना है भर्ती

मामले में हो रही पूछताछ

porn message on display board: वीडियाो वायरल होने से रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है। डिस्पले सिस्टम संचालित करने वाले विभाग एवं ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है, हालांकि अधिकारी ज्यादा बात करने से परहेज कर रहे हैं। शाम 5 बजे कुछ देर के लिए यह संदेश प्रसारित हो रहा था, उप स्टेशन प्रबंधक को शिकायत मिली, जिस पर उन्होंने तत्काल एक्शन ले लिया। इस मैसेज की वजह से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को भी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, वहीं देश के बड़े रेल जंक्शन के डिस्पले पर चले मैसेज के बाद रेलवे की निगरानी एवं ठेकेदार की लापरवाही भी उजागर हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...