मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, अब 13 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

MP Panchayat election : कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 13 दिसंबर तक टाल दी है।

  •  
  • Publish Date - December 11, 2021 / 12:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

भोपाल। पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। पंचायत चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका पर सुनवाई टल गई। इसी के साथ ही कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 13 दिसंबर तक टाल दी है।

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के 7,992 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 93,277 हुई, 559 दिनों में सबसे कम

बता दें सैयद जाफर और जया ठाकुर के द्वारा दायर रिट पिटिशन पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 13 दिसंबर दिन सोमवार तय किया है। दोनों ने 7 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कराया था।

यह भी पढ़ें:  ओमिक्रॉन का खतरा.. नाइजीरिया से इंदौर लौटे भाई-बहन मिले कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र सरकार के द्वारा ओबीसी आरक्षण बढ़ाए जाने के खिलाफ दायर याचिका के साथ ही मध्यप्रदेश की पंचायत चुनाव में रोटेशन का पालन ना करने वाली याचिका की सुनवाई एक साथ होगी। आज इस याचिका की पैरवी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता वरुण ठाकुर ने की।

यह भी पढ़ें:  ऑस्ट्रेलिया ने जीता ब्रिस्बेन टेस्ट, इंग्लैंड को 9 विकेट से शिकस्त.. सीरीज में 1-0 की बढ़त