दिवाली पर नकली नोट खपाने की चल रही थी तैयारी, पुलिस ने 24 लाख के नकली नोटों के साथ 2 को किया गिरफ्तार
Preparations were going on to consume fake notes on Diwali, police arrested 2 fake notes of 24 lakhs
खरगोनः मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में नकली नोटों के मामले में कसरावद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 24 लाख के नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नोटों के जखीरे में केवल 2-2 हजार के नोट शामिल है। इसके साथ ही पुलिस ने नकली नोट बनाने की कलर प्रिंटर और कटर भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी त्योहारी सीजन में इसे खपाने की तैयारी कर रहे थे।
read more : भारत के दुश्मन इस आतंकी संगठन के कमांडर की हत्या, तालिबान-पाकिस्तान को बड़ा झटका, जंग होगी शुरू?
मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान मो सलीम और ड्राइवर अजहर के रूप में की गई है। दोनों आरोपी गुजरात के बड़ौदा के रहने वाले है। खरगोन SP सिद्धार्थ चौधरी ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है।

Facebook



