Indore News: इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव के कार्यक्रम में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू, सुरक्षा के लिए लगाए गए 500 से ज्यादा पुलिस जवान
Indore News: इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव के कार्यक्रम में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू, सुरक्षा के लिए लगाए गए 500 से ज्यादा पुलिस जवान
President Draupadi Murmu
रवि सिसोदिया, इंदौर:
President Draupati Murmu: इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहे इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में सम्मिलित होने के लिए देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपति मुर्मू 27 सितंबर को इंदौर आएंगी। उनके इंदौर में विधिवत कार्यक्रम के लिए 3 घंटे का समय रिजर्व किया गया है। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर 500 से ज्यादा पुलिस जवान सुरक्षा में लगाए गए हैं। तो वहीं चार आईपीएस अधिकारी उनके यूनिट के साथ इंदौर बुलाए गए हैं।
इंदौर करेगा कार्यक्रम की मेजबानी
दरअसल स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव के तहत पूरे देश भर से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत होने वाले बेहतर काम और रैंकिंग लाने वाले शहरों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने हाथों से सम्मानित करेगी और इंदौर शहर को इस कार्यक्रम की मेजबानी करने का मौका मिला है। यह कार्यक्रम 26 से 27 सितंबर को इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
President Draupati Murmu: इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भारतवर्ष के 100 शहरों के महापौर कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Facebook



