Bhopal News: बदलेंगे हमीदिया अस्पताल सहित इन जगहों के नाम, निगम परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास, लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

भोपाल के हमीदिया अस्पताल सहित इन जगहों के नाम बदलने का प्रस्ताव पास, Proposal to change names of these places including Bhopal's Hamidia Hospital passed

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 11:22 PM IST,
    Updated On - July 25, 2025 / 12:13 AM IST
HIGHLIGHTS
  • हमीदिया अस्पताल सहित संस्थानों के नाम बदलने का प्रस्ताव पास
  • नवाब को ‘गद्दार’ कहने पर विवाद, निगम अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस का तीखा विरोध
  • 6 नए विसर्जन कुंडों के निर्माण को मंजूरी

भोपालः Bhopal News:  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में उस समय भारी हंगामा हो गया, जब हमीदिया अस्पताल, कॉलेज और स्कूलों के नाम बदलने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके चलते सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। बैठक के दौरान बीजेपी पार्षद देवेंद्र भार्गव द्वारा लाया गया नाम परिवर्तन प्रस्ताव जैसे ही पास हुआ, कांग्रेस पार्षदों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। इस बीच “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के नारे लगने लगे।

Read More : West Bengal News: कुदरत का कहर! आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, कई घायल

निगम अध्यक्ष का विवादित बयान

Bhopal News:  निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बैठक में कहा कि भोपाल का नवाब गद्दार था, गद्दार है और गद्दार रहेगा।” इस टिप्पणी को लेकर विपक्ष ने कड़ा एतराज जताया। कांग्रेस पार्षदों ने अध्यक्ष की आसंदी को घेर लिया और बयान को सदन से विलोपित करने की मांग की। पार्षद अजीजुद्दीन ने सवाल उठाया कि क्या आपने इतिहास पढ़ा है?” कांग्रेस पार्षदों ने नवाब को गद्दार कहे जाने और नाम बदलने के निर्णय का कड़ा विरोध किया। उनका कहना था कि इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। कांग्रेस पार्षदों ने इसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति करार दिया और प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की। भोपाल नगर निगम की बैठक में पारित नाम परिवर्तन प्रस्तावों ने शहर की राजनीति को गरमा दिया है। एक ओर बीजेपी ने इसे सांस्कृतिक गौरव से जोड़ा, तो वहीं कांग्रेस ने इसे इतिहास और समुदाय विशेष के अपमान से जोड़ा है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और भी तूल पकड़ सकता है।

Read More : Haryana Police Recruitment: राज्य में जल्द होगी पुलिस विभाग में भर्ती, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान 

नाम बदलने के प्रस्ताव जो पास हुए

बैठक में ओल्ड अशोका गार्डन का नाम ‘राम बाग’ करने, 80 फीट रोड स्थित विवेकानंद चौराहे का नाम विवेकानंद चौक करने का प्रस्ताव पारित हुआ। इसके अलावा 6 विसर्जन कुंड बनाने का प्रस्ताव भी पास किया गया। बताया जा रहा है कि 26 मई 2024 को पुराना अशोका गार्डन सुधार समिति की साधारण सभा में राम बाग नाम का प्रस्ताव पारित किया गया था। 6 नए विसर्जन कुंड का भी प्रस्ताव पास एमआईसी सदस्य रविंद्र यती ने भोपाल में 6 नए विसर्जन कुंडों के निर्माण का प्रस्ताव सदन में रखा, जिसे मंजूरी दे दी गई। इन कुंडों पर करीब 25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। कुंड कोलार, हथाईखेड़ा और समरधा सहित अन्य स्थानों पर बनाए जाएंगे।

Read More : CG News: छत्तीसगढ़ में लापरवाह सिस्टम ने फिर ली मासूम की बलि! गले में इस चीज के फंसने से हो रही थी सांस लेने में तकलीफ, नहीं पहुंचे डॉक्टर

स्वच्छता मित्रों का होगा सम्मान

महापौर मालती राय ने घोषणा की कि भोपाल के 8 हजार स्वच्छता मित्रों को भोज दिया जाएगा और रक्षाबंधन पर उनका हेल्थ चेकअप किया जाएगा। उन्हें रेन कोट और यूनिफॉर्म भी दी जाएंगी। भोपाल को स्वच्छता रैंकिंग में दूसरा स्थान मिलने पर यह आयोजन किया जाएगा।

हमीदिया अस्पताल का नाम बदला जाएगा?

हमीदिया अस्पताल का नाम बदलने का प्रस्ताव परिषद में रखा गया और उस पर सहमति बनी है, लेकिन अंतिम फैसला शासन स्तर से होगा।

ओल्ड अशोका गार्डन का नया नाम क्या होगा?

इसका नाम 'राम बाग' रखा गया है, जो पहले ही स्थानीय समिति द्वारा प्रस्तावित किया गया था।

नवाब को 'गद्दार' कहने पर विवाद क्यों हुआ?

निगम अध्यक्ष ने नवाब को "गद्दार" कहा, जिस पर कांग्रेस ने इतिहास से छेड़छाड़ और समुदाय विशेष के अपमान का आरोप लगाया।

विसर्जन कुंड कहां बनाए जाएंगे और क्यों?

भोपाल में 6 स्थानों पर नए विसर्जन कुंड कोलार, हथाईखेड़ा, समरधा आदि में बनाए जाएंगे ताकि पर्यावरण को संरक्षित रखते हुए धार्मिक कार्य हो सकें।

स्वच्छता मित्रों के लिए क्या योजनाएं घोषित की गईं?

रक्षाबंधन पर 8,000 स्वच्छता मित्रों को भोज, हेल्थ चेकअप, रेनकोट और यूनिफॉर्म देने की घोषणा महापौर मालती राय ने की है।