बारिश का कहर! आज दोपहर तक खोले जाएंगे बरगी के तेरह गेट, अलर्ट जारी

  •  
  • Publish Date - August 15, 2022 / 12:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

Bargi’s thirteen gates will open : जबलपुर – रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने आज सोमवार 15 अगस्त को दोपहर 3 बजे इसके 13 जलद्वारों को औसतन 1.60 मीटर को ऊंचाई तक खोला जायेगा और इनसे 3 हजार घन मीटर प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जायेगा । कार्यपालन यंत्री बरगी रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बांध संभाग अजय सूरे के अनुसार आज सोमवार की प्रात: 7 बजे बरगी बान्ध का लेवल 420.90 मीटर हो गया है। जल स्तर को 421 मीटर 15 अगस्त तक रखा जाना है। सुबह 7 बजे की स्थिति में बांध मे 3700 घन मीटर प्रति सेकण्ड जल की आवक हो रही है। उन्होंने बताया कि आज सोमवार 15 अगस्त को दोपहर 3 बजे बान्ध के 13 गेट 1.60 मीटर औसत उंचाई तक खोले जाएंगे एवं इनसे 3000 घन मीटर प्रति सेकण्ड जल छोड़ा जाएगा। इससे घाटों का लेवल 20 से 25 फुट बढ़ जाएगा। कार्यपालन यंत्री बांध संभाग ने निचले क्षेत्र एवं नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्र के निवासियों से घाटों से पर्याप्त दूरी बनाये रखने का अनुरोध किया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : सीएम बघेल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, यहां देखे पूरी सूची

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें